अलवर में छात्रसंघ चुनावों की बहाली की मांग को लेकर शनिवार को अलवर में छात्र संगठन NSUI के नेतृत्व में छात्रों ने जोरदार और प्रतीकात्मक प्रदर्शन किया। RR कॉलेज सर्किल से कॉलेज गेट तक छात्रों ने आंखों पर काली पट्टी बांधकर रैली निकाली और अपने विरोध को दर्शाया।
रैली के समापन पर छात्रों ने खून से मुख्यमंत्री के नाम एक पत्र लिखकर कॉलेज प्राचार्य को सौंपा। यह पत्र छात्रसंघ चुनाव कराने की मांग को लेकर था। छात्रों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द चुनाव बहाल नहीं हुए, तो आंदोलन का स्वरूप और उग्र होगा।
छात्र नेता अंकित कुमार ने कहा,हमने आंखों पर काली पट्टी बांधकर यह संदेश दिया है कि सरकार ने छात्रों की आवाज से आंखें मूंद रखी हैं। हम लगातार दो साल से खून से पत्र लिखकर सरकार को जागाने की कोशिश कर रहे हैं। तीसरे साल भी अगर चुनाव नहीं हुए, तो विधानसभा घेराव तक करेंगे।
छात्र हार्दिक वर्मा ने कहा, छात्रसंघ चुनाव राजनीति की पहली सीढ़ी हैं। यदि लोकतांत्रिक प्रक्रियाएं ही रोक दी गईं, तो छात्रों का विश्वास तंत्र से उठ जाएगा। हमारा अगला कदम मिनी सचिवालय अलवर पर घेराव और उसके बाद जयपुर में मुख्यमंत्री कार्यालय का घेराव होगा।
NSUI के इस प्रदर्शन से साफ है कि छात्र समुदाय चुनावों की बहाली को लेकर गंभीर और संगठित है। प्रदर्शन के तरीके ने भी प्रशासन और सरकार का ध्यान खींचा है। अब देखना होगा कि सरकार इस बार छात्रों की इस अनोखी अपील पर क्या प्रतिक्रिया देती है।
अलवर न्यूज: तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने ली नवविवाहित युवक की जान, परिवार का इकलौता सहारा छिना
अलवर न्यूज: अमरनाथ यात्रा से लौट रहे श्रद्धालु की ट्रेन में मौत