कोटा शहर के बोरखेड़ा थाना क्षेत्र स्थित प्रतापनगर इलाके में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक नाबालिग छात्र ने अपने ही कमरे में पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
छात्र की पहचान अथर्व सक्सेना के रूप में हुई है, जो 12वीं कक्षा में अध्ययनरत था।
दरअसल, प्रतापनगर क्षेत्र में किराए के मकान में रह रहे नवीन सक्सेना के बेटे अथर्व ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। नवीन सक्सेना पेशे से दुकानदार हैं और बूंदी में कार्यरत हैं।
घटना के समय वे घर पर नहीं थे। घर में अथर्व की मां और छोटा भाई मौजूद थे। देर रात अथर्व अपने कमरे में सोने गया था, लेकिन सुबह परिजन उसे पंखे से लटका हुआ पाए। तुरंत उसे फंदे से उतारकर एमबीएस अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
बोरखेड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी की। एएसआई सुरेश ने बताया कि छात्र के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। पोस्टमॉर्टम परिजनों की मौजूदगी में कराया जाएगा। प्रारंभिक तौर पर आत्महत्या के कारण स्पष्ट नहीं हैं, जांच की जा रही है। परिजनों से बातचीत के बाद स्थिति स्पष्ट होगी।
कोटा: पुलिया पार करते समय ट्रैक्टर सहित बहा युवक, ग्रामीणों ने बचाई जान
कोटा: क्वार्टर में कुत्ता चबा रहा था महिला का शव
कोटा: चंबल नदी में बहे छह में से दो के शव मिले, जीजा-साले का मिला शव