बीकानेर में कोलायत क्षेत्र के चक कन्या बंधा गांव में एक दर्दनाक हादसे में दो सगी बहनों की मौत हो गई। बरसात के बाद गांव के पास पानी में खेलते समय सरला और अवनी गहरे पानी में डूब गईं। तीसरी बहन ने उन्हें बचाने का प्रयास किया, लेकिन असफल रही। घटना के बाद पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई।
एएसआई जय सिंह के अनुसार, गांव निवासी भंवरदान चारण की तीन बेटियां बारिश के बाद गांव के पास बने पानी के गड्ढे में नहा रही थीं। इस दौरान सरला और अवनी गहरे पानी में फिसलकर डूब गईं। दोनों को बचाने की कोशिश छोटी बहन ने की, लेकिन सफलता नहीं मिली। उसने तत्काल गांववालों को सूचना दी, जिसके बाद ग्रामीण और परिजन मौके पर पहुंचे और दोनों बच्चियों को बाहर निकाला।
तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।गंभीर हालत में दोनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। शवों को मोर्चरी में रखवाया गया और शुक्रवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया।
हादसे की जानकारी मिलते ही तहसीलदार पूनम कंवर, जिला परिषद सदस्य मोहनदान चारण, सरपंच प्रतिनिधि शिव मेघवाल सहित कई जनप्रतिनिधि और ग्रामीण मोर्चरी पहुंचे। पूर्व मंत्री देवी सिंह भाटी ने भी पुलिस अधिकारियों से बात कर दुख जताया।
विधायक अंशुमान सिंह भाटी और पूर्व प्रधान जयवीर सिंह भाटी ने शोक व्यक्त करते हुए परिजनों को ढांढस बंधाया और प्रशासन से हर संभव मदद के निर्देश दिए। मामले की जांच जारी है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि बरसात के बाद बने गहरे पानी के गड्ढों से बच्चों को दूर रखें ताकि ऐसी घटनाएं दोबारा न हो।
बीकानेर: नहर में गिरी कार, एक की मौत; दूसरा युवक चुपचाप निकल गया
बीकानेर के महाजन में दो जिंदा बम सेना-पुलिस ने सुरक्षित डिफ्यूज किए