भरतपुर में जयपुर-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-21) पर रविवार शाम रामपुरा पेट्रोल पंप के पास एक गंभीर सड़क हादसा हो गया। एक कार ट्रक और दूध के टैंकर के बीच फंस गई, जिसमें कार में सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को बचाने के लिए राहत कार्य में जुटी पुलिस और स्थानीय लोग, लेकिन उन्हें कार से बाहर निकालने में डेढ़ घंटे का समय लगा।
पुलिस के मुताबिक, जयपुर से आगरा जा रहा ट्रक अचानक सामने आई गाय से टकराने से बचने के लिए ब्रेक लगाना पड़ा। इसके चलते ट्रक के पीछे आ रही कार उसकी चपेट में आ गई। उसी वक्त पीछे से आ रहे दूध के टैंकर ने कार को जोरदार टक्कर मारी। टक्कर इतनी तेज थी कि कार ट्रक और टैंकर के बीच पूरी तरह दब गई। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया, जबकि टैंकर चालक ने राहत कार्य में मदद की। गंभीर रूप से घायल मधु गोदारा (पत्नी धर्मेंद्र), बदन सिंह (पुत्र छिद्दी सिंह) और कार चालक प्रहलाद बघेल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
खुले में घूमती गायें बनी जानलेवा खतरा-
दूसरी ओर, इसी हाईवे पर हुई इस दुर्घटना के पीछे एक बड़ी वजह खुले में घूमती गायें भी हैं। भास्कर टीम ने रामपुरा से सेवर बाईपास तक सर्वे किया, जिसमें हाईवे के विभिन्न हिस्सों में खुली सड़क पर गायों के झुंड घूमते पाए गए। खासकर सेवर, बस स्टैंड, कुम्हेर गेट, बजरिया और आरबीएम अस्पताल के पास गायें सड़क पर बेहिचक घूम रही थीं।
तेज रफ्तार वाहनों के बीच अचानक गायों का सड़क पर आना बड़े हादसों को न्योता देता है। इससे न सिर्फ ट्रैफिक बाधित होता है, बल्कि हादसों की संख्या भी बढ़ रही है। इस समस्या को लेकर प्रशासन को जल्द प्रभावी कदम उठाने की आवश्यकता है, ताकि वाहनों और राहगीरों की जान सुरक्षित रह सके।
पुलिस और प्रशासन की सख्त कार्रवाई की मांग-
स्थानीय लोग और यात्री लगातार इस समस्या की ओर ध्यान आकर्षित कर रहे हैं। उनका कहना है कि सड़क के किनारे बसे बेजुबान जानवरों के लिए उचित प्रबंध किए जाएं और खुले में घूमने वाली गायों को नियंत्रित किया जाए। दुर्घटना रोकने और सुरक्षा बढ़ाने के लिए प्रशासन को हाईवे पर गश्त तेज करनी चाहिए और रोड से गाय हटाने के लिए ठोस इंतजाम करने चाहिए।
भरतपुर न्यूज: नशे में छेड़छाड़ करने वाला पकड़ा गया, भीड़ ने जमकर पीटा
भरतपुर न्यूज: फर्श साफ करने के नाम पर महिला से ठगी, जेवर लेकर फरार हुए ठग