श्रीगंगानगर में पदमपुर थाना पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। हत्या के मामले में पिछले पांच साल से फरार चल रहे दो इनामी आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान हैप्पी सिंह (निवासी बहमन दिवाना, पंजाब) और संदीप शर्मा (निवासी मुक्तसर साहिब, पंजाब) के रूप में हुई है। इनकी गिरफ्तारी पर 15-15 हजार रुपए का इनाम घोषित था।
क्या है पूरा मामला?
यह मामला 9 दिसंबर 2020 का है। 37 जीजी घुघुवाला निवासी शिवराज सिंह ने पदमपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि कुछ लोगों ने उन पर गंडासों और हथियारों से हमला किया। इस हमले में राजेंद्र सिंह को गोली लगी थी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी।
इस सनसनीखेज हत्याकांड में पुलिस पहले ही अवतार सिंह, परमिंदर सिंह, अर्शदीप सिंह, कुलवंत सिंह, कुलजीत सिंह, गुरजट सिंह, भूपेंद्र सिंह और कर्णवीर सिंह को गिरफ्तार कर चुकी है। सभी के खिलाफ हत्या, आपराधिक प्रवेश और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था।
तकनीकी जांच से मिला सुराग-
पुलिस को आरोपियों की लोकेशन का सुराग तकनीकी जांच और खुफिया सूचना से मिला। इसके बाद पुलिस टीम ने पंजाब में दबिश देकर दोनों आरोपियों को धर दबोचा। गिरफ्तारी से पहले आरोपी मुंबई, गुजरात, बेंगलुरु और पंजाब में लगातार अपनी पहचान छिपाकर रहते आ रहे थे। दोनों आरोपी पंजाब के कई थानों में भी वांछित हैं।
गिरफ्तारी में शामिल टीम-
इस कार्रवाई को सफलतापूर्वक अंजाम देने वाली पुलिस टीम में एसआई सुरेंद्र राणा, एएसआई हरजिन्द्र सिंह, कॉन्स्टेबल गंगाराम, कालू राम और नरेंद्र कुमार शामिल थे।डीआईजी गौरव यादव ने टीम की सराहना करते हुए कहा कि अपराधियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा और फरार आरोपियों की तलाश जारी रहेगी।
श्रीगंगानगर में नशा तस्करी पर वार: दो गिरफ्तार, 11.40 ग्राम स्मैक जब्त