सीकर में लोसल थाना पुलिस ने एक साल से फरार चल रहे 2000 के इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने 17 जुलाई को दबिश देकर आरोपी रणजीत सिंह , निवासी जीणमाता, को गिरफ्तार किया। रणजीत सिंह अपहरण और हत्या के प्रयास के एक गंभीर मामले में लंबे समय से पुलिस को चकमा दे रहा था।
पुलिस ने बताया कि आरोपी की तलाश के लिए विशेष टीम गठित की गई थी और उसकी गिरफ्तारी पर 2000 का इनाम घोषित किया गया था। आखिरकार पुलिस की सतर्कता और लगातार प्रयासों के चलते आरोपी को दबोच लिया गया। पूछताछ के दौरान रणजीत ने अपने अपराध को स्वीकार कर लिया है।
इस मामले में तीन अन्य आरोपी – रामनिवास, दातार सिंह और गिरधारी सिंह – अभी भी फरार हैं। इनकी गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए गए हैं और इन पर भी 2000-2000 का इनाम घोषित है। पुलिस ने बताया कि जल्द ही इन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। लोसल थाना पुलिस की यह कार्रवाई इलाके में अपराधियों के खिलाफ एक कड़ा संदेश है कि कानून से बचना संभव नहीं है।
सीकर न्यूज: बस में लड़की का वीडियो बनाकर फिर किया गैंगरेप
सीकर न्यूज: नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में सरपंच सहित 3 आरोपी गिरफ्तार