अजमेर में सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय के आर्ट्स ब्लॉक में एक कक्षा की छत से अचानक प्लास्टर गिर गया। गनीमत रही कि घटना के समय कक्षा में कोई छात्र मौजूद नहीं था, जिससे बड़ा हादसा टल गया। इस घटना को लेकर कॉलेज में पढ़ने वाले छात्रों और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने गहरा रोष जताया।
घटना के बाद एबीवीपी के कार्यकर्ता और छात्र कॉलेज परिसर में एकत्रित हुए और खराब हालातों को लेकर नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कॉलेज प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि अगर समय रहते जर्जर भवनों की मरम्मत नहीं कराई गई, तो कोई भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है।
छात्रों ने कॉलेज प्रिंसिपल के नाम ज्ञापन कॉलेज के चीफ प्रोटेक्टर मनोज यादव को सौंपा। एबीवीपी के महानगर सहमंत्री रविन्द्र जडेजा और लक्ष्यराव सैनी ने कहा कि कॉलेज भवन की स्थिति जर्जर हो चुकी है और आए दिन कोई न कोई हिस्सा गिरने की आशंका बनी रहती है। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर जल्द से जल्द सुधार कार्य नहीं कराया गया, तो एबीवीपी छात्र संगठन आंदोलन करने को मजबूर होगा।
इस पर चीफ प्रोटेक्टर मनोज यादव ने बताया कि बारिश के कारण कुछ कक्षाओं में सीलन और प्लास्टर गिरने की शिकायतें मिली हैं। जल्द ही मरम्मत कार्य शुरू कराया जाएगा। इसके लिए एक निरीक्षण समिति बनाई जाएगी, जो कक्षों की स्थिति का जायजा लेकर रिपोर्ट देगी। रिपोर्ट के आधार पर उचित कार्रवाई की जाएगी।
अजमेर के तारागढ़ में वन भूमि से अवैध दुकानों का हटाव अभियान
अजमेर में बढ़ती चोरी की घटनाएं, एक ही दिन में दो घरों को बनाया निशाना