कोटा: शहर में एक वकील द्वारा रास्ते में फायरिंग की शिकायत करने का मामला सामने आया है। वकील ने बताया कि उस पर बाइक सवार बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं, लेकिन वह किसी तरह बचकर थाने तक पहुंच गए। हालांकि, पुलिस को मौके से ऐसा कोई प्रमाण नहीं मिला जो फायरिंग की पुष्टि कर सके।
कोर्ट जाते समय वकील पर फायरिंग का दावा
एडवोकेट विजय मेघवंशी अपने घर से कोर्ट के लिए निकले थे। माला फाटक फ्लाईओवर के पास उन्हें दो अज्ञात बाइक सवारों ने रोका और 5-6 राउंड फायरिंग की। वकील ने बिना रुके गाड़ी तेज भगाई और सीधा नयापुरा थाने पहुंचे। थाने में उन्होंने अपनी जान को खतरा बताते हुए शिकायत दर्ज करवाई।
पुलिस को नहीं मिले गोली चलने के सबूत
नयापुरा थाना प्रभारी विनोद ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे कॉलोनी व नयापुरा पुलिस टीम मौके पर पहुंची। फ्लाईओवर क्षेत्र की गहन तलाशी ली गई, लेकिन मौके से न तो कोई कारतूस का खोल मिला और न ही चश्मदीदों ने फायरिंग की पुष्टि की।
फिलहाल पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।
सीकर न्यूज: खाटूश्यामजी में एकादशी पर श्रद्धा का महासागर, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
अलवर: रात को था स्वस्थ, सुबह मिली मौत की खबर
सीकर में बाउंसर्स ने बनाई फर्जी पुलिस गाड़ी, सड़क पर घूमते पकड़े गए