Friday, August 8, 2025
Homeराजस्थानमेड़ता में स्कूल के बच्चों की तिरंगा रैली में घुसे सांड, 15...

मेड़ता में स्कूल के बच्चों की तिरंगा रैली में घुसे सांड, 15 छात्र घायल

नागौर जिले के मेड़ता उपखंड के रैण कस्बे में स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारी के तहत निकाली जा रही तिरंगा यात्रा उस समय अफरातफरी में बदल गई, जब दो आवारा सांड रैली में घुस आए।

इस अप्रत्याशित हमले में 15 छात्र घायल हो गए, जिनमें चार के पैरों में गंभीर फ्रैक्चर की पुष्टि हुई है।

तिरंगा रैली में घुस आए सांड, मची भगदड़

यह घटना गुरुवार सुबह करीब 11 बजे की है, जब पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रैण के कक्षा 6 से 12वीं तक के छात्र-छात्राएं तिरंगा यात्रा में भाग ले रहे थे। जैसे ही रैली मुख्य बाजार क्षेत्र में पहुंची, वैसे ही दो सांड अचानक भीड़ के बीच घुस आए और छात्रों की ओर दौड़ पड़े।

सांडों के हमले और उसके बाद मची भगदड़ से स्थिति पूरी तरह बेकाबू हो गई। कई छात्र एक-दूसरे पर गिर गए, जिससे उन्हें चोटें आईं। रैली में मौजूद स्कूल स्टाफ ने स्थिति को संभालने की कोशिश की, लेकिन तब तक कई बच्चे घायल हो चुके थे।

चिकित्सा केंद्र में प्राथमिक उपचार, चार बच्चे रेफर

घायल बच्चों को तुरंत रैण के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां चिकित्सा प्रभारी डॉ. महेंद्र बिश्नोई और उनकी टीम ने घायलों का इलाज शुरू किया। गंभीर रूप से घायल चार विद्यार्थियों को बेहतर इलाज के लिए मेड़ता उप जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार – घटना में घायल विद्यार्थियों में विनीता, बिंदिया, मनीषा और एक अन्य छात्र को पैरों में फ्रैक्चर आने के कारण रेफर किया गया है। इनके अलावा 15 अन्य छात्र-छात्राएं घायल हुए हैं।

प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे

घटना की सूचना मिलते ही मुख्य ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ. आर.के. तंवर, अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी श्रीराम खोजा और रामधाम देवल रैण के पीठाधीश्वर सज्जनराम महाराज मौके पर पहुंचे। वहीं, रैण के सरकारी अस्पताल में बड़ी संख्या में अभिभावकों और ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई।

ग्रामीणों ने कस्बे में घूमते आवारा पशुओं की बढ़ती समस्या को लेकर प्रशासन से ठोस कार्रवाई की मांग की है।

सांसद महीमा कुमारी मेवाड़ ने कहा कि मेड़ता विधानसभा क्षेत्र के रेन गांव में स्कूली बच्चों की तिरंगा रैली के दौरान दो सांडों के अचानक घुसने से बच्चों के घायल होने की दुखद सूचना से मन अत्यंत व्यथित है।

मैंने स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासन से तुरंत संपर्क कर घायल बच्चों के समुचित उपचार की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

ईश्वर से प्रार्थना करती हूं कि सभी घायल बच्चों को शीघ्र स्वस्थ लाभ प्राप्त हो।

नागौर में ट्रेलर और मिनी ट्रक की भिड़ंत, ड्राइवर की मौके पर मौत

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Amazon Deals

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!