सीकर जिले के फतेहपुर उपखंड क्षेत्र में एक सनसनीखेज वारदात ने सभी को चौंका दिया। रोसावा ग्राम पंचायत के पूर्व सरपंच और वर्तमान सरपंच प्रतिनिधि राम प्रसाद जांगिड़ पर जानलेवा हमला किया गया।
बताया जा रहा है कि इस हमले के पीछे चुनावी रंजिश मुख्य कारण है, क्योंकि वर्तमान में राम प्रसाद की पुत्री ग्राम पंचायत की निर्वाचित सरपंच हैं।
घटना बुधवार दोपहर करीब 3:30 बजे की है जब राम प्रसाद जांगिड़ बाइक से रोसावा से फतेहपुर जा रहे थे। इसी दौरान रोल साहबसर गांव के पास उनके गांव का ही निवासी रणजीत नामक युवक जीप से पीछा करने लगा। हाईवे पर उसने कई बार बाइक को टक्कर मारने का प्रयास किया। राम प्रसाद ने सूझबूझ दिखाते हुए बाइक को नियंत्रित रखा और गिरने से खुद को बचाया।
पेट्रोल पंप की ओर मोड़ी बाइक, कर्मचारियों को देख भागा आरोपी
लगातार पीछा और हमले की कोशिशों से डरे राम प्रसाद ने पास ही एक पेट्रोल पंप की ओर बाइक मोड़ दी और वहां मौजूद कर्मचारियों के पास जाकर शरण ली। कर्मचारियों की उपस्थिति देखकर आरोपी रणजीत जीप छोड़कर मौके से फरार हो गया। पूरी घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
चुनावी रंजिश की आशंका, बेटी वर्तमान में सरपंच
राम प्रसाद जांगिड़ की बेटी उजाला जांगिड़ वर्तमान में रोसावा ग्राम पंचायत की सरपंच हैं। बताया जा रहा है कि कुछ लोगों के साथ पंचायत चुनाव के समय से चली आ रही रंजिश के चलते यह हमला किया गया। हमलावर रणजीत का नाम भी इसी विवाद से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है। गांव के लोग इस घटना को राजनीति से प्रेरित बदले की भावना के तहत उठाया गया कदम मान रहे हैं।
पुलिस ने दर्ज किया मामला – घटना के बाद राम प्रसाद जांगिड़ अपने साथियों के साथ सदर थाने पहुंचे और रणजीत के खिलाफ जानलेवा हमले की रिपोर्ट दर्ज करवाई। सदर थाना प्रभारी रामनिवास ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
इस वारदात के बाद ग्रामीणों में रोष व्याप्त है और पूर्व सरपंच पर हमले को लेकर स्थानीय स्तर पर आक्रोश दिखाई दे रहा है। पुलिस ने पूरे घटनाक्रम की गंभीरता को देखते हुए जांच तेज कर दी है।
सीकर में जिओ डिस्ट्रीब्यूटर को झांसे में लेकर बदमाशों ने की मारपीट और 90 हजार लूटे
सीकर के खाटूश्यामजी में दिनदहाड़े युवक का अपहरण
सीकर के चोरों ने मंदिर की दीवार तोड़ उड़ाई दानपात्र की नकदी, ग्रामीणों में रोष