अलवर न्यूज: जिले के बगड़ तिराहा थाना क्षेत्र में एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। युवक की शादी महज पांच महीने पहले हुई थी और वह अपने परिवार का इकलौता सहारा था। हादसे के बाद क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई।
घरेलू सामान लेने निकला युवक
मृतक की पहचान टीन्नू मीणा पुत्र राम खिलाड़ी मीणा, निवासी मीना बास के रूप में हुई है। वह घरेलू जरूरत का सामान लेने पैदल ही खुटेटा कला की ओर जा रहा था। रास्ते में मीना बास और खुटेटा कला के बीच तेज रफ्तार से आ रहे ट्रैक्टर ने उसे पीछे से टक्कर मार दी।
परिवार का एकमात्र सहारा था, 5 महीने पहले हुई थी शादी
हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत उसे अस्पताल पहुंचाया, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। टीन्नू की शादी अभी कुछ महीने पहले ही हुई थी और वह परिवार में एकमात्र कमाने वाला सदस्य था। उसकी असमय मौत से परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।
गांव में मातम छा गया है। हादसे से गुस्साए ग्रामीणों ने ट्रैक्टर चालक की लापरवाही पर नाराजगी जताई और सख्त कार्रवाई की मांग की। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। शुक्रवार को शव परिजनों को सौंप दिया गया।
फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। ट्रैक्टर चालक की पहचान कर उसके खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज किया गया है।
सीकर में 63 लाख की ठगी, टोल ठेका बन गया बहाना
अलवर: रात के सन्नाटे में घर में घुसे चोर, नकदी और गहनों पर किया हाथ साफ
अलवर न्यूज: अमरनाथ यात्रा से लौट रहे श्रद्धालु की ट्रेन में मौत