जयपुर शहर में एक बार फिर प्रेम संबंध की आड़ में युवती के साथ रेप का मामला सामने आया है। आरोपी युवक ने पहले प्यार जताया, फिर शादी का वादा कर युवती के साथ शारीरिक संबंध बनाए। चार साल तक झूठे वादे पर युवती का देहशोषण करता रहा। जब पीड़िता ने शादी का दबाव बनाया तो युवक ने इनकार कर दिया।
आखिरकार युवती ने थाने पहुंचकर आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस के अनुसार पीड़ित युवती जयपुर के शास्त्री नगर क्षेत्र की रहने वाली है। भट्टाबस्ती थाना क्षेत्र में दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक युवती और आरोपी एक ही कॉलोनी में रहते थे। बातचीत बढ़ी और फिर आरोपी ने युवती को प्रेमजाल में फंसा लिया।
कुछ समय बाद युवक मिलने के बहाने युवती के घर आने लगा। एक दिन जब युवती घर में अकेली थी तो आरोपी ने जबरन शारीरिक संबंध बनाए। विरोध करने पर शादी का वादा किया। इसके बाद चार साल तक शादी का झांसा देकर आरोपी उसके साथ संबंध बनाता रहा।
जब युवती ने बार-बार शादी की बात की, तो आरोपी ने मना कर दिया। खुद को धोखा महसूस होने पर पीड़िता ने हिम्मत जुटाकर भट्टाबस्ती थाने में मामला दर्ज कराया। थानाधिकारी हरिओम सिंह ने बताया कि युवती की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है।
आरोपी की पहचान कर ली गई है और मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी की जाएगी।
कोटा की चंबल नदी में युवक ने लगाई छलांग, तीसरे दिन मिली लाश
अजमेर में 70 वर्षीय रिटायर्ड कर्मचारी ने 5 साल की बच्ची से किया दुष्कर्म
कोटा में थानाधिकारी ने मारा थप्पड़, युवक बेहोश; DSP कर रहे जांच
[…] […]
[…] […]