नागौर जिले के भावंडा गांव से एक चिंताजनक घटना सामने आई है, जहां एक व्यक्ति अपने तीन बच्चों के साथ घर से निकला और 24 घंटे से अधिक समय बीत जाने के बाद भी उनका कोई सुराग नहीं लग पाया है।
परिजन परेशान हैं और पूरे गांव में चिंता का माहौल है। मामला पुलिस के पास दर्ज करवा दिया गया है, और तलाश की जा रही है।
दरअसल, गांव भावंडा निवासी बजरंग जांगिड़ पुत्र मोहनलाल जांगिड़ सोमवार सुबह करीब 11:30 बजे अपने तीन बच्चों के साथ प्लेटिना बाइक (RJ-21-HS-7240) से खींवसर के लिए निकले थे। उन्होंने परिजनों को बताया था कि बच्चों की कॉपी-किताबें लेने जा रहे हैं।
लेकिन शाम तक जब वे वापस नहीं लौटे तो परिजनों ने उन्हें कॉल किया, पर फोन स्विच ऑफ मिला। रात भर भी कोई सूचना नहीं मिलने पर परिजन चिंतित हो उठे।
आस-पास के रिश्तेदारों और परिचितों से पूछताछ की गई, लेकिन कहीं से कोई जानकारी नहीं मिली। आज मंगलवार है और पूरे 24 घंटे से अधिक समय बीत चुका है, मगर अभी तक बजरंग व उनके बच्चों का कोई अता-पता नहीं चल पाया है।
पुलिस जांच – परिजनों ने सोमवार को भावंडा थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस ने मामला दर्ज कर तत्काल कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि लापता व्यक्ति और बच्चों की तलाश लगातार की जा रही है।
नागौर में ट्रैक्टर-ट्रॉली और बाइक की टक्कर में दंपति की दर्दनाक मौत, ग्रामीणों में गुस्सा
नागौर: एडवोकेट प्रजापत को जान से मारने की धमकी का मामला गर्माया