अजमेर न्यूज: बारिश के चलते बने गहरे गड्ढे में डूबने से 10 वर्षीय बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई। घटना नसीराबाद की हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी की है जहां बच्चा अपने दोस्तों के साथ खेलने गया था और खेलते-खेलते हादसे का शिकार हो गया।
जानकारी के अनुसार, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी निवासी मोहम्मद बिलाल पुत्र खालिद अपने दोस्तों के साथ घर के पास खेल रहा था। इसी दौरान वह बारिश के पानी से भरे एक गहरे गड्ढे के पास पहुंच गया और अनजाने में उसमें गिर गया। काफी देर तक जब बिलाल घर नहीं लौटा तो परिजन उसे ढूंढने निकले।
खेलते वक्त हुआ हादसा
तलाश के दौरान बच्चों से पूछताछ करने पर पता चला कि बिलाल आखिरी बार उसी गड्ढे के पास देखा गया था। सूचना मिलने पर नसीराबाद सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगों की मदद से बच्चे को गड्ढे से बाहर निकाला गया और तुरंत राजकीय अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
गड्ढे से निकाला गया मासूम
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम करवाया और बाद में परिजनों को सौंप दिया। सदर थाना पुलिस ने फिलहाल संदिग्ध मृत्यु का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जयपुर: झाड़ियों में मिली 15 दिन की नवजात, अस्पताल में भर्ती, पुलिस तलाश में जुटी
अलवर में 8 माह की गर्भवती महिला की संदिग्ध मौत, ससुर पर छेड़छाड़ और हत्या का आरोप
कोटा में 90 लाख की लूट; पूर्व कर्मचारी ने रची साजिश, CCTV ने खोली पोल