अलवर जिले के बहरोड़ स्थित मांढण थाना क्षेत्र के कुतीना गांव में सिंचाई विभाग के पुराने बांध को जेसीबी से नुकसान पहुंचाने का मामला सामने आया है। ग्रामीणों ने इसे गैरकानूनी बताते हुए तहसील प्रशासन से शिकायत की है और भूमाफिया की मिलीभगत का आरोप लगाया है।
अलवर में 40 साल पुराना बांध तोड़ा, खेतों में निकाला अवैध रास्ता
बुधवार रात के बीच कुछ लोगों ने 40 वर्ष पुराने बांध की पाल को जेसीबी से तोड़ दिया। आरोपियों ने खेतों के बीच से एक रास्ता बना लिया। जब गांव के लोगों ने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने जवाब दिया कि “रास्ता बन चुका है।”
गांव के भवानी प्रसाद, घनश्याम शर्मा और विजय कुमार शर्मा ने गुरुवार को नीमराना तहसीलदार दिनेश कुमार को शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की। किसानों का कहना है कि यह जमीन उनकी पुश्तैनी संपत्ति है और बिना अनुमति वहां से रास्ता बनाना पूरी तरह अवैध है।
शिकायत पर तहसीलदार ने हल्का पटवारी विकास यादव को जांच के निर्देश दिए। पटवारी ने गुरुवार शाम को मौका मुआयना किया। सरपंच और ग्रामीण मौके पर मौजूद थे। बांध तोड़ने वाले व्यक्ति ने मरम्मत का भरोसा दिया है।
पटवारी ने बताया कि आज पाल की मरम्मत कर दी जाएगी। तहसीलदार ने तीन दिन में रिपोर्ट मांगी है।
कोटा में 90 लाख की लूट; पूर्व कर्मचारी ने रची साजिश, CCTV ने खोली पोल