हनुमान बेनीवाल के घर का बिजली कनेक्शन बुधवार को कटने के बाद आज भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि वे नकारात्मक राजनीति कर रहे हैं, खुद तो बिजली का बिल भरते नहीं।
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि खुद तो वे बिजली का बिल नहीं भरते, यह चिंता का विषय है। साथ ही वे इलाके में लोगों से आह्वान करते हैं कि बिल मत भरो – यह न्यूसेंस वैल्यू है, अच्छी बात नहीं है। वे नकारात्मकता फैलाते हैं, लोगों को उकसाते हैं।
लोगों से कहते हैं कि हम आपकी बिजली-पानी फ्री करवा देंगे, तो वह लोगों को अच्छा लगता है।
यह नकारात्मक राजनीति है। यह कुछ समय चलेगी, लेकिन ज्यादा दिन नहीं। जब लोगों को समझ में आएगा कि यह संभव ही नहीं है – आप एक बार दे दो, दो बार दे दो, लेकिन हर बार फ्री देते रहोगे तो सरकार कैसे चलेगी?
हनुमान बेनीवाल के नागौर स्थित घर की बिजली कटी, 11 लाख से अधिक का बकाया