कोटा न्यूज: शहर के रानपुर थाना क्षेत्र में रात हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में 29 वर्षीय युवक की जान चली गई। यह टक्कर दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत के कारण हुई। घायल युवक को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
ड्यूटी से लौटते समय हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार, मृतक इरफान हुसैन कोटा के एरोड्रम सर्किल पर कार्यरत था और रात ड्यूटी के बाद वह केबल नगर स्थित अपने घर लौट रहा था। जब वह रानपुर थाना क्षेत्र की जागपुरा पुलिस चौकी के सामने से गुजर रहा था तभी सामने से तेज रफ्तार में आ रही दूसरी बाइक से उसकी टक्कर हो गई।
इलाज के दौरान अस्पताल में तोड़ा दम
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि इरफान गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से इरफान को तत्काल कोटा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां कुछ घंटों बाद इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। एमबीएस अस्पताल में पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
रानपुर थाने के एएसआई राम सिंह ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले की जांच की जा रही है। दुर्घटना की वास्तविक वजह का पता लगाने के लिए प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ की जा रही है और दूसरी बाइक की पहचान भी की जा रही है।
सीकर में 14 सूत्रीय मांगों को लेकर ठेकेदारों का धरना 25वें दिन भी जारी
सीकर न्यूज: युवा संसद में गूंजा ‘योगी-योगी’, सीकर के सत्येंद्र ने जीता दिल
नागौर जिला जेल में मेटल डिटेक्टर से गहन चेकिंग, सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त