श्रीगंगानगर की घमुड़वाली थाना पुलिस ने नशा तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए शुक्रवार को दो युवकों को 5.50 ग्राम चिट्टा (हेरोइन) के साथ गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई डीआईजी और सह एसपी गौरव यादव के निर्देशन में की गई।
थानाधिकारी पृथ्वीराज बिश्नोई के नेतृत्व में पुलिस टीम ने 45 एलएलडब्ल्यू तिराहे के पास गश्त के दौरान बाइक सवार दो युवकों को संदिग्ध हालत में रोका। तलाशी लेने पर उनके पास से 5.50 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ।
पकड़े गए आरोपी और उनकी पहचान-
गिरफ्तार युवकों की पहचान मुकेश पुत्र महेन्द्र कुमार, निवासी गांव नरसिंहपुरा और दीपक पुत्र जसविंदर, निवासी गांव खुनीचक के रूप में हुई है। दोनों बाइक पर सवार होकर क्षेत्र में घूम रहे थे और पुलिस को उनकी गतिविधियां संदिग्ध लगीं।
NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज-
पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ नारकोटिक्स ड्रग्स एंड साइकोट्रॉपिक सब्सटेंसेस (NDPS) एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। प्राथमिक पूछताछ में पुलिस को कई अहम सुराग मिले हैं, जिनके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
जांच का जिम्मा पदमपुर थाना प्रभारी को सौंपा गया-
पुलिस अधीक्षक के आदेश पर मामले की गहन जांच का जिम्मा पदमपुर थाना प्रभारी सुरेन्द्र राणा को सौंपा गया है। जांच के दौरान पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश करेगी कि आरोपी किसी बड़े नशा नेटवर्क से जुड़े हैं या नहीं।
नशे के खिलाफ लगातार अभियान-
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि नशा तस्करी के खिलाफ जिलेभर में लगातार अभियान चलाया जा रहा है। आने वाले दिनों में ऐसी और भी कार्रवाई की जाएगी ताकि नशा माफियाओं की कमर तोड़ी जा सके।
श्रीगंगानगर बना नशामुक्ति का प्रेरणास्थल, छात्रों ने दिखाई जागरूकता की राह
श्रीगंगानगर में छात्र नेता पर पुलिसिया जुल्म के खिलाफ प्रदर्शन तेज, कार्रवाई की मांग