अलवर न्यूज: खैरथल में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां बिजली गुल होने के कुछ देर बाद छत से गिरकर एक छह वर्षीय मासूम बच्ची की मौत हो गई। बच्ची गर्मियों की छुट्टियों में अपने पिता के पास आई थी और अगले दिन वापस लौटने वाली थी।
जानकारी के अनुसार, मूल रूप से उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले के केसरी नगला गांव निवासी विकास पाल अपने परिवार के साथ पिछले सात वर्षों से खैरथल की गीता कॉलोनी में रह रहे हैं। वह बालाजी कंपनी में काम करते हैं। उनकी छह वर्षीय बेटी पलक पहली कक्षा में पढ़ती थी और अपने दादा-दादी के साथ गांव में रहती थी।
पलक गर्मी की छुट्टियों में दो महीने पहले खैरथल आई थी और सोमवार को स्कूल खुलने के बाद वापस गांव लौटने वाली थी। रविवार रात लगभग 8.30 बजे बिजली चली गई। इस दौरान वह छत पर खेल रही थी। अंधेरे में संतुलन बिगड़ने से वह छत से नीचे गिर गई और गंभीर रूप से घायल हो गई।
परिजन अस्पताल ले गए, लेकिन रास्ते में ही तोड़ा दम
परिजन घायल बच्ची को तुरंत अलवर जिला अस्पताल लेकर जा रहे थे लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई, जिसके बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
पिता विकास पाल ने बताया कि उनकी दो संतानें थीं जिनमें पलक बड़ी थी। अब केवल दो साल का बेटा ही बचा है। बच्ची की मौत से परिवार में शोक की लहर है और मोहल्ले में भी गम का माहौल है।
सीकर में नाबालिग से दुष्कर्म: डीडवाना कुचामन का होटल संचालक गिरफ्तार, मुख्य आरोपी फरार
अजमेर में भाभी का भाई दो साल तक करता रहा नाबालिग से दुष्कर्म
राजस्थान के इस शहर में आज CM करेंगे 92 करोड़ से ज्यादा विकास कार्यों का लोकार्पण-शिलान्यास