अलवर न्यूज: जिले में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। पीहर पक्ष ने ससुराल वालों पर दहेज के लिए प्रताड़ना और हत्या का आरोप लगाया है। मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, विवाहिता को अचानक पेट दर्द की शिकायत हुई। ससुराल वाले उसे अस्पताल ले जा रहे थे लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। इसके बाद ससुराल पक्ष के लोग महिला को अस्पताल में छोड़कर मौके से फरार हो गए।
पीहर पक्ष ने लगाया दहेज हत्या का आरोप
मृतका के भाई इरफान ने बताया कि विवाह के बाद से ही उसकी बहन को लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था। ससुराल पक्ष खासकर वसीम और उसके परिवार द्वारा बार-बार बाइक और नकद रुपये की मांग की जाती रही।
परिजनों को शक है कि महिला की हत्या कर उसे आत्महत्या जैसा दिखाने की कोशिश की गई है।
मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने विवाहिता के परिजनों से बयान दर्ज किए हैं। प्रारंभिक रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और अन्य सबूतों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल, जांच जारी है और ससुराल पक्ष की तलाश की जा रही है।
कोटा में लूट ,ज्वेलर्स कर्मी से 900 ग्राम सोना ले गए बदमाश
अजमेर में अटल आवासीय योजना शुरू, 191 भूखंडों के लिए ऑनलाइन आवेदन