जयपुर के चित्रकूट थाना क्षेत्र में एक महिला ने अपने परिचित युवक पर धोखे से नशा देकर दुष्कर्म करने और अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने का सनसनीखेज आरोप लगाया है। पीड़िता का कहना है कि आरोपी पिछले करीब डेढ़ साल से उसे ब्लैकमेल कर शारीरिक शोषण करता रहा। महिला ने अब हिम्मत जुटाकर पुलिस से शिकायत की है जिसके बाद मामला दर्ज कर लिया गया है।
दोस्ती की आड़ में धोखा, नशा देकर किया गया दुष्कर्म
पीड़िता ने बताया कि वह चित्रकूट नगर की निवासी है और आरोपी उसकी एक सहेली का भाई है जिससे उसकी जान-पहचान थी। बातचीत के दौरान धीरे-धीरे दोनों में नजदीकियां बढ़ीं। फरवरी 2024 में आरोपी महिला के घर मिलने आया।
मिलने आया आरोपी, पिलाई नशीली ड्रिंक और कर डाला रेप
बातचीत के दौरान उसने कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर महिला को बेहोश कर दिया और फिर उसके साथ दुष्कर्म किया।
बेहोशी की हालत में आरोपी ने उसका अश्लील वीडियो भी बना लिया। जब महिला को होश आया और उसने विरोध किया, तो आरोपी ने वही वीडियो दिखाकर चुप रहने को मजबूर कर दिया। इसके बाद उसने वीडियो को सार्वजनिक करने की धमकी देकर लगातार शारीरिक संबंध बनाए।
महिला का आरोप है कि पिछले डेढ़ साल से वह ब्लैकमेल और शोषण का शिकार होती रही।
घटना से परेशान होकर आखिरकार पीड़िता ने चित्रकूट थाने में शिकायत दी। पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी अंतिम शर्मा ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर आरोपी युवक के खिलाफ IPC की संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
जयपुर में बीजेपी की कार्यकारिणी लिस्ट पर बवाल, सिफारिशों से भड़के नेता और कार्यकर्ता
जयपुर न्यूज: जर्जर भवनों पर गिरी सरकार की गाज; प्रदेशभर में 2699 इमारतें होंगी ध्वस्त
सीकर में 14 सूत्रीय मांगों को लेकर ठेकेदारों का धरना 25वें दिन भी जारी
[…] […]