Sunday, August 3, 2025
Homeराजस्थानअलवर न्यूज: खाटूश्यामजी जा रहे परिवार की कार ट्रक से टकराई, तीन...

अलवर न्यूज: खाटूश्यामजी जा रहे परिवार की कार ट्रक से टकराई, तीन गंभीर घायल

अलवर न्यूज: दिल्ली-मुंबई सुपर एक्सप्रेसवे पर शनिवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। खाटूश्यामजी दर्शन के लिए निकले नोएडा निवासी परिवार की कार की ट्रक से जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में पति-पत्नी और उनकी बेटी गंभीर रूप से घायल हो गए।

दर्शन के लिए निकले परिवार की कार ट्रक से टकराई

यह हादसा एक्सप्रेसवे के पिलर नंबर 147.8 के पास हुआ, जब नोएडा से खाटूश्यामजी जा रहे रितेश कुमार की कार एक तेज रफ्तार ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। कार में रितेश के साथ उनकी पत्नी सौम्या और 12 साल की बेटी जेतारी सवार थीं। तीनों को गंभीर चोटें आईं।

घायलों को अलवर रेफर, महिला की हालत नाजुक

घायलों को तुरंत स्थानीय पिनान अस्पताल ले जाया गया, लेकिन हालत नाजुक होने के कारण सभी को अलवर रेफर कर दिया गया। सौम्या की स्थिति चिंताजनक बताई जा रही है जिसे आगे इलाज के लिए जयपुर भेज दिया गया है। रितेश और उनकी बेटी का इलाज अलवर जिला अस्पताल में चल रहा है।

हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से ट्रक समेत फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और फरार ट्रक चालक की तलाश जारी है।

सीकर में 45 लाख का डंपर चोरी, GPS ने बताई आखिरी लोकेशन

जयपुर के युवा संसद में देवनानी ने दिया संदेश – ज्ञान, विज्ञान और तर्क से करें राष्ट्र निर्माण

जयपुर में तीन महीने तक नाबालिग से रेप, दोस्ती के नाम पर बना रिश्ता

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Amazon Deals

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!