Sunday, July 6, 2025
Homeक्राइमकोटा में यूट्यूब से सीखा एटीएम हैकिंग का तरीका, दो ठग रंगे...

कोटा में यूट्यूब से सीखा एटीएम हैकिंग का तरीका, दो ठग रंगे हाथों पकड़े गए

कोटा में जवाहर नगर इलाके में स्थित भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के एटीएम में ठगी की एक चौंकाने वाली वारदात सामने आई है। उत्तर प्रदेश से आए दो युवकों ने तकनीकी चालाकी का इस्तेमाल कर एटीएम से नकदी उड़ाने की योजना को अंजाम दिया, लेकिन समय रहते भेद खुलने पर दोनों को रंगे हाथों पकड़ लिया गया।

एसबीआई एटीएम का प्रबंधन संभाल रही कंपनी के प्रतिनिधि लोकेंद्र सिंह और एक जागरूक ग्राहक नकुल चौहान की सतर्कता से इस ठगी का भंडाफोड़ हुआ। मामले की सूचना मिलते ही जवाहर नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों आरोपियों को धर-दबोचा।

यूट्यूब बना अपराध का गुरू-

जवाहर नगर थाना अधिकारी राम लक्ष्मण के अनुसार, पकड़े गए आरोपियों में एक बालिग युवक अभिषेक वर्मा निवासी उत्तर प्रदेश है, जबकि उसका साथी नाबालिग है। पूछताछ में सामने आया कि दोनों युवक कोटा में केवल एटीएम ठगी के इरादे से आए थे। ये फ्लाईओवर के नीचे सोते थे और दिन में इलाके के एसबीआई एटीएम को टारगेट करते थे।

इन युवकों ने पहले यूट्यूब से डुप्लीकेट चाबी बनाने और एटीएम मशीन की तकनीकी संरचना को समझने का तरीका सीखा। इसके बाद इन्होंने एटीएम के ट्रे में टेप चिपका दी, जिससे नकद राशि मशीन से बाहर नहीं निकलती थी और अंदर ही फंसी रह जाती थी।

ऐसे देते थे वारदात को अंजाम-

ठगी की इस तरकीब के तहत दोनों आरोपी पहले एटीएम के आसपास खड़े होकर ग्राहकों की गतिविधियों पर नजर रखते थे। जैसे ही कोई ग्राहक पैसे निकालने के बाद एटीएम से बाहर जाता, आरोपी तुरंत अंदर घुसकर डुप्लीकेट चाबी से मशीन खोलते और टेप में फंसी नगदी को निकाल लेते।यह कोटा में उनकी पहली वारदात थी, जबकि इससे पहले वे उत्तर प्रदेश के कानपुर में भी इसी तरह की ठगी कर चुके हैं।

पुलिस की सतर्कता और जागरूकता से गिरफ्तारी-

एसबीआई एटीएम पर हुई यह वारदात तब सामने आई जब ग्राहक नकुल चौहान को मशीन से पैसा नहीं मिला, जबकि उनके खाते से कटौती हो चुकी थी। उन्होंने तुरंत प्रबंधन कंपनी के प्रतिनिधि को सूचित किया, और कुछ ही देर में पुलिस मौके पर पहुंच गई। आरोपियों को उसी एटीएम के अंदर रंगे हाथों दबोच लिया गया।फिलहाल पुलिस दोनों युवकों से पूछताछ कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या उन्होंने इसी तरह की अन्य वारदातें और कहीं अंजाम दी हैं।

सीकर में ज़मीन ठगी का भंडाफोड़, नकली मालकिन बनकर ठगे 90 लाख

राजस्थान न्यूज: एक व्यापारी के साथ 26 लाख रुपए की ठगी का मामला

राजस्थान न्यूज: एक व्यापारी के साथ 26 लाख रुपए की ठगी का मामला

News Desk
News Desk
Spot Now News desk, navigates India's diverse territory through insightful news coverage and thought-provoking articles, contributing to the nation's narrative with clarity and depth.
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Amazon Deals

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!