जोधपुर शहर से एक शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। एक युवक ने पहले एक युवती से दोस्ती की, फिर बहलाकर उसका शोषण किया। मामला सामने आने के बाद पीड़िता ने पुलिस थाने में शिकायत दी, जिस पर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
पीड़िता ने सदर कोतवाली थाने में दी गई रिपोर्ट में बताया कि आरोपी ने पहले उससे दोस्ती की और फिर धीरे-धीरे नजदीकी बढ़ाई। आरोपी ने मिलने के बहाने उसे शहर के एक होटल में बुलाया, जहां उसके साथ दुष्कर्म किया गया। इतना ही नहीं, आरोपी ने इस दौरान फोटो और वीडियो भी बना लिए।
बाद में इन तस्वीरों और वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर लगातार ब्लैकमेल करता रहा।
वीडियो बना कर दी वायरल करने की धमकी
पीड़िता के अनुसार आरोपी ने डर का फायदा उठाकर कई बार दुष्कर्म किया और पैसों की मांग भी की। ब्लैकमेलिंग के चलते आरोपी ने युवती से रुपये भी ऐंठ लिए। सदर कोतवाली थानाधिकारी अनिल यादव ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है।
पुलिस ने मामला गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है। जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी की जाएगी।
अजमेर में भारी बारिश होने के कारण रामसेतु ब्रिज पर जमीन धंसी
जयपुर न्यूज: बुजुर्ग ने ट्रेन के आगे छलांग लगाकर की आत्महत्या