जोधपुर न्यूज: लूणी थाना पुलिस ने अवैध बजरी खनन मामले में डंपर से पुलिसकर्मी की हत्या कर फरार चल रहे इनामी आरोपी मोसिम खां उर्फ कालुखां को गिरफ्तार कर लिया है। डीसीपी वेस्ट राजर्षि राज ने गिरफ्तारी की पुष्टि की।
पूरा मामला था की – 26 मई की है जब खेजड़ली नाके पर ड्यूटी कर रही पुलिस टीम को अवैध बजरी परिवहन की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंचने पर दो जेसीबी और एक डंपर खड़ा मिला। पुलिस की चेतक जीप देखते ही डंपर चालक भागने लगा और पीछा करने पर उसने सड़क पर बजरी बिखेर दी।
पुलिस ने डंपर को रोका तो चालक ने जानबूझकर कांस्टेबल सुनील को कुचल दिया और फरार हो गया। घायल सुनील को मथुरादास माथुर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
इस मामले में पुलिस पहले ही हापुराम विश्नोई, रविंद्र, महेंद्र, सागर सैन को चित्तौड़गढ़ से पकड़ चुकी है जबकि आरोपी सुमेर विश्नोई ने कोर्ट में सरेंडर किया था। पुलिस ने आरोपियों से दो डंपर, एक जेसीबी और एक कार जब्त की थी।
घटना के समय जेसीबी चला रहा मोसिम खां तब से फरार चल रहा था जिसे अब गिरफ्तार कर लिया गया है।
जयपुर: कॉलेज कैंपस में मजार निर्माण पर हंगामा, अवैध अतिक्रमण का आरोप
जयपुर के 5-स्टार होटल में ईडी की रेड, महादेव बेटिंग ऐप से जुड़े संदिग्धों पर शिकंजा
कोटा में सागर फुटवियर से चोरी, दुकानदारों ने चोर को रंगेहाथ पकड़ा