टोंक में देवली क्षेत्र के राजमहल गांव में गुरुवार को उस वक्त माहौल बिगड़ गया, जब बजरी से भरे ट्रैक्टर की टक्कर में एक युवक की मौत के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क पर शव रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया।
स्थिति उस समय और बिगड़ गई जब ग्रामीणों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया। प्रदर्शन में शामिल महिलाओं ने एक कांस्टेबल को घेर लिया और बाल खींच-खींचकर थप्पड़ मारे। पुलिसकर्मी बमुश्किल उनके चंगुल से छूट पाया।
क्या है पूरा मामला?
2 जुलाई की रात करीब 10 बजे राजमहल गांव में वनपाल नाका के पास 27 वर्षीय पप्पू की ट्रैक्टर की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई थी। घटना के बाद से ही परिजन और ग्रामीण आक्रोशित थे। गुरुवार सुबह उन्होंने देवली-राजमहल मार्ग पर शव रखकर जाम लगा दिया और धरने पर बैठ गए।
मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अधिकारी-
घटना की सूचना मिलते ही SDO मनोज कुमार मीणा, देवली पुलिस उपाधीक्षक रामसिंह, थाना प्रभारी दौलतराम और देवली-उनियारा विधायक राजेंद्र गुर्जर मौके पर पहुंचे। पप्पू के परिजन दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई, आर्थिक सहायता और एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग पर अड़े रहे।
पुलिस पर हुआ हमला-
सुबह करीब 8 बजे जब अधिकारी और विधायक परिजनों को समझाने का प्रयास कर रहे थे, तभी अचानक कुछ लोगों ने पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया। महिलाओं ने एक पुलिसकर्मी को घेर लिया और बुरी तरह पीटा। इस दौरान कई पुलिसकर्मी जान बचाकर भागे।
SDO ने क्या कहा?
SDO मनोज कुमार मीणा ने बताया कि यह मामला बजरी से जुड़े दो पक्षों के बीच विवाद से जुड़ा है। प्रशासन पीड़ित परिवार को हरसंभव मदद और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई का भरोसा दिला रहा है। फिलहाल हालात तनावपूर्ण लेकिन नियंत्रण में हैं।
राजस्थान न्यूज़: एक्सीडेंट में तीन भाइयों की दर्दनाक मौत, गाड़ी काटकर निकाले गए शव
राजस्थान न्यूज़: एक्सीडेंट में तीन भाइयों की दर्दनाक मौत, गाड़ी काटकर निकाले गए शव