भरतपुर में नकली खाद और बीज बेचने वालों पर शिकंजा कसने के लिए कृषि विभाग ने विशेष अभियान शुरू कर दिया है। इस अभियान के तहत विभाग की टीमें रोजाना अलग-अलग क्षेत्रों में खाद-बीज की दुकानों पर पहुंचकर सैंपल एकत्र कर रही हैं।
कृषि विभाग के अतिरिक्त निदेशक देशराज सिंह ने बताया कि दुकानदारों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि अगर कोई नकली खाद या बीज बेचते पाया गया तो उसका लाइसेंस रद्द कर दिया जाएगा और उस पर कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।
अभियान के दौरान उर्वरक और बीजों के सैकड़ों नमूने लिए जा चुके हैं। जिन दुकानदारों के सैंपल फेल होंगे।उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई तय है। खराब या नकली खाद-बीज तैयार करने वाली कंपनियों को भी बख्शा नहीं जाएगा।
विभाग ने FCO (फर्टिलाइजर कंट्रोल ऑर्डर) के तहत नकली माल का स्टॉक करने और कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ भी सख्त कदम उठाने की बात कही है।
केवल भरतपुर ही नहीं, बल्कि हरियाणा और मध्य प्रदेश जैसे पड़ोसी राज्यों में भी खाद-बीज की आपूर्ति और बिक्री पर नजर रखी जा रही है। पूरे जिले में कई टीमें फील्ड में सक्रिय हैं और लगातार निगरानी कर रही हैं।
कृषि विभाग का कहना है कि किसानों तक गुणवत्तापूर्ण खाद और बीज पहुंचाना उनकी प्राथमिकता है और इस कार्य में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
भरतपुर न्यूज: तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराई, चालक गंभीर घायल
भरतपुर न्यूज: खाटू श्याम मंदिर में बड़ी चोरी, दानपेटी से डेढ़ लाख नकद उड़ाए
भरतपुर न्यूज: खेतों में 33 केवी लाइन लगाने पहुंचे अधिकारियों को भगा-भगा के पीटा