राजस्थान की भजनलाल शर्मा सरकार ने बॉर्डर जिलों के दुग्ध उत्पादक किसानों को आर्थिक मजबूती देने के लिए बड़ी पहल की है। सरकार ने केवल योजनाओं की घोषणा नहीं की, बल्कि उन्हें जमीन पर उतारने का संकल्प भी दिखाया है।
मुख्यमंत्री दुग्ध उत्पादक संबल योजना के तहत अब किसानों को 7 रुपये प्रति लीटर बोनस मिलेगा, जो पहले 5 रुपये था। इसका सीधा फायदा उदयपुर, बांसवाड़ा, बाड़मेर और रानीवाड़ा (जालौर) के 20 हजार से अधिक दुग्ध उत्पादकों को होगा।
इन जिलों में प्रतिदिन औसतन 1.75 लाख लीटर दूध का संग्रहण हो रहा है जिससे उदयपुर के 11,447, जालौर के 5160, बाड़मेर के 2226 और बांसवाड़ा के 1953 पशुपालक लाभांवित होंगे।
डेयरी मंत्री जोराराम कुमावत ने इस योजना की कमान संभाली है और आरसीडीएफ की एमडी श्रुति भारद्वाज को निर्देश दिए हैं कि योजना से केवल उत्पादन नहीं, बल्कि समृद्धि सुनिश्चित होनी चाहिए। इसके साथ ही सरकार ने 370 रुपए में 2.5 लाख का हेल्थ कवर और 14 रुपए में 5 लाख का दुर्घटना बीमा भी लागू किया है।
बीमा प्रीमियम का 90% खर्च सरकार और आरसीडीएफ वहन करेंगे।
जयपुर न्यूज: बुजुर्ग ने ट्रेन के आगे छलांग लगाकर की आत्महत्या
जयपुर में किडनैपिंग ड्रामा, मांगी 3 करोड़ फिरौती
अजमेर एमडीएसयू की सेवा से 6 जिलों के छात्रों को घर बैठे मिले दस्तावेज़