राजस्थान पुलिस को नया मुखिया मिल गया है। राज्य सरकार ने 1991 बैच के सीनियर आईपीएस अधिकारी राजीव कुमार शर्मा को नया डीजीपी नियुक्त किया है।
शर्मा को 30 वर्षों से अधिक का पुलिस सेवा अनुभव है और वे फिलहाल दिल्ली में पुलिस अनुसंधान एवं विकास ब्यूरो (BPRD) के महानिदेशक पद पर कार्यरत थे। वे पूर्व में एसीबी, एसडीआरएफ, राजस्थान पुलिस अकादमी जैसे अहम संस्थानों के प्रमुख रह चुके हैं, साथ ही जोधपुर, भरतपुर, झालावाड़, दौसा, राजसमंद और जयपुर नॉर्थ समेत कई जिलों में एसपी के तौर पर सेवाएं दे चुके हैं।
सीबीआई के जयपुर और दिल्ली कार्यालयों में भी अहम जिम्मेदारियां निभा चुके शर्मा को बुधवार को केंद्र से रिलीव कर दिया गया था और गुरुवार शाम 5 बजे वे जयपुर स्थित पुलिस मुख्यालय में कार्यभार ग्रहण करेंगे।
डीजीपी पद के लिए यूपीएससी को भेजे गए 7 वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों के पैनल में से उनका चयन हुआ। मथुरा (उत्तरप्रदेश) निवासी शर्मा एमए और एमफिल डिग्रीधारी हैं, 1992 में जोधपुर सिटी में डीएसपी के रूप में पहली पोस्टिंग मिली थी। उन्हें 2006 में पुलिस पदक और 2014 में राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित किया गया है।