नागौर: राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) के प्रमुख और नागौर से सांसद हनुमान बेनीवाल के नागौर शहर स्थित आवास की बिजली सप्लाई काट दी गई है।
इसी भवन में पार्टी का जिला स्तरीय कार्यालय भी संचालित होता है। यह मकान सांसद के भाई प्रेमसुख बेनीवाल के नाम दर्ज है, जिन पर विद्युत विभाग के अनुसार 11 लाख रुपए से अधिक का बिल बकाया चल रहा था।
विद्युत निगम का अभियान, बड़े बकायेदारों पर कार्रवाई
अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (AVVNL) नागौर के अधीक्षण अभियंता अशोक चौधरी ने बताया कि जिलेभर में बड़े बकायेदारों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। जिन उपभोक्ताओं का बकाया एक लाख रुपए से अधिक है, उनके कनेक्शन काटे जा रहे हैं। इसी क्रम में प्रेमसुख बेनीवाल का कनेक्शन भी काटा गया है, जिन पर कुल ₹10,75,000 की राशि बकाया थी।
नोटिस के बावजूद नहीं हुआ भुगतान-
अधिकारी ने बताया कि बेनीवाल परिवार को मीटर बदलाव और बिल सेटलमेंट के लिए छह बार नोटिस दिए गए थे, लेकिन न तो भुगतान किया गया और न ही किसी प्रकार की प्रक्रिया पूरी की गई। बकाया जमा करने के बाद कनेक्शन पुनः जोड़ा जा सकता है।
8 नवंबर 2024 को भी भेजे गए थे दो चेतावनी नोटिस
इससे पहले 8 नवंबर 2024 को विद्युत निगम की ओर से नागौर शहर के अजमेरी गेट क्षेत्र स्थित प्रेमसुख बेनीवाल के पते पर दो अलग-अलग नोटिस जारी किए गए थे। पहले नोटिस में प्रेमसुख बेनीवाल के नाम के साथ पेन से नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल का उल्लेख किया गया था।
इस नोटिस में बिजली खाता संख्या 1521-0249 के अंतर्गत ₹9,82,953 की बकाया राशि दर्शाई गई थी। चेतावनी दी गई थी कि 15 दिनों में भुगतान नहीं करने पर कनेक्शन काट दिया जाएगा।
दूसरा नोटिस शंकर लाल पुत्र रामदेव चौधरी, निवासी मानासर, नागौर के नाम जारी किया गया था। इसमें भी पेन से पूर्व विधायक नारायण बेनीवाल का नाम जोड़ा गया। इस खाते (संख्या 1813-0345) पर ₹1,36,893 की बकाया राशि थी और वही चेतावनी दी गई थी।
बिजली चोरी पर भी चेतावनी –दोनों नोटिसों में यह भी उल्लेख था कि यदि कनेक्शन कटने के बाद उपभोक्ता अवैध रूप से बिजली उपयोग करते पाए गए, तो विजिलेंस विभाग द्वारा सख्त कार्रवाई की जाएगी।
नागौर में एसीबी ने एटीपी को 4 लाख रुपए की रिश्वत लेते किया गिरफ्तार
नागौर के आकला गांव में तालाब में डूबने से दो मासूमों की मौत
नागौर: खींवसर के लिए निकले पिता और तीन बच्चे 24 घंटे से लापता
[…] हनुमान बेनीवाल के नागौर स्थित घर की बि… […]