Sunday, July 6, 2025
Homeराजस्थानअजमेर में अटल आवासीय योजना शुरू, 191 भूखंडों के लिए ऑनलाइन आवेदन

अजमेर में अटल आवासीय योजना शुरू, 191 भूखंडों के लिए ऑनलाइन आवेदन

अजमेर में विकास प्राधिकरण (ADA) की बहुप्रतीक्षित और महत्वाकांक्षी अटल आवासीय योजना चाचियावास की बुधवार को औपचारिक शुरुआत की गई। विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी और जन संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत ने इस योजना की ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया का शुभारंभ किया।

31 जुलाई तक कर सकेंगे आवेदन, 21 अगस्त को लॉटरी-

इस योजना के तहत कुल 270 आवासीय भूखंड विकसित किए जा रहे हैं, जिनमें से 191 भूखंडों का आवंटन लॉटरी प्रणाली से किया जाएगा। इच्छुक आवेदक 31 जुलाई रात 11:30 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

“लॉटरी 21 अगस्त को प्रस्तावित है। योजना के लिए आवेदन ADA की वेबसाइट http://ada.rajasthan.gov.in पर किया जा सकता है। अधिक जानकारी के लिए 0145-2627748, 2627749 पर संपर्क किया जा सकता है। “

सार्वजनिक हित में सराहनीय पहल-

शुभारंभ अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने इस योजना को जनसामान्य के लिए एक बेहतरीन और लोकहितकारी पहल बताया। उन्होंने कहा कि यह योजना आमजन के लिए सुलभ और बेहतर आवासीय विकल्प प्रदान करेगी। जन संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत ने कानस गांव में वेडिंग डेस्टिनेशन के रूप में विकास की योजना को गति देने की बात कही।

क्षेत्रीय विभाजन का विवरण- 

  • “एडीए आयुक्त नित्या ने बताया कि यह योजना रेरा पंजीकृत है और योजना क्षेत्र को विभिन्न प्रयोजनों के लिए इस प्रकार विभाजित किया गया है ” –
  • 41.88% – आवासीय क्षेत्र
  • 5.72% – EWS (आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग)
  • 5.33% – व्यावसायिक उपयोग
  • 1.16% – अनौपचारिक दुकानें
  • 29.67% – सड़कें
  • 5.03% – पार्क व खुले क्षेत्र
  • 11.21% – सार्वजनिक उपयोग की सुविधाएं

जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति

कार्यक्रम में अजमेर कलेक्टर लोकबंधु, उप महापौर नीरज जैन, शहर भाजपा अध्यक्ष रमेश सोनी, देहात अध्यक्ष जीतमल प्रजापत, रचित कच्छावा सहित कई जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद रहे।

राजस्थान न्यूज: नई गाइडलाइन से किसे, कैसे मिलेगी फ्री बिजली; जानिए

राजस्थान न्यूज: 5 हजार की रिश्वत लेते पटवारी और चैनमैन रंगे हाथों पकड़े गए

News Desk
News Desk
Spot Now News desk, navigates India's diverse territory through insightful news coverage and thought-provoking articles, contributing to the nation's narrative with clarity and depth.
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Amazon Deals

Most Popular

Recent Comments

error: Content is protected !!