अजमेर में इंसानियत को शर्मसार करने वाली एक घटना सामने आई है। नागौर जिले के पादूकला गांव से अपनी बीमार बेटी के इलाज के लिए अजमेर आए एक बुजुर्ग के साथ दिनदहाड़े लूट की वारदात हो गई।
बदमाशों ने अस्पताल के पास ही बुजुर्ग को डरा-धमकाकर 45 हजार रुपये लूट लिए और मौके से फरार हो गए। पीड़ित भागूराम जाट ने हरिभाऊ उपाध्याय नगर थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि वह अपनी बेटी का इलाज कराने के लिए 1 जुलाई को अजमेर के पुष्कर रोड स्थित मित्तल अस्पताल आए थे।
शनिवार सुबह करीब 11 बजे वे पास के बडूराज होटल से खाना खाकर अस्पताल लौट रहे थे। तभी अस्पताल की पार्किंग के पास पहले से घात लगाए बैठे चार अज्ञात युवकों ने उन्हें घेर लिया।
बदमाशों ने उन्हें धमकाते हुए पूरे 45 हजार रुपये जबरन छीन लिए और तेजी से भाग निकले। भागूराम जाट इस अप्रत्याशित घटना से स्तब्ध रह गए और तुरंत पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलते ही हरिभाऊ उपाध्याय नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच शुरू कर दी। एएसआई जयलाल ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ लूट का मामला दर्ज कर लिया गया है।
पुलिस अब मित्तल अस्पताल और आसपास के इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि आरोपियों की पहचान कर उन्हें जल्द गिरफ्तार किया जा सके। वहीं एक विशेष पुलिस टीम का गठन भी किया गया है जो इस पूरे मामले की तह तक जाएगी।
राजस्थान न्यूज़: नेपाली नौकरानी ने 10 दिन में बुजुर्ग महिला से लूटे 50 लाख के गहने
राजस्थान न्यूज़: बैंक में 10 लाख की लूट, बदमाश बोले- हम तो मरने आए हैं, तुम भी गोली खाओगे