अनूपगढ़ में भाजपा नेता एवं व्यवसायी को वॉट्सऐप पर धमकी भरा वॉइस मैसेज भेजा गया है।जिसमें रोहित गोदारा के नाम से 30 करोड़ रुपये की फिरौती की मांग की गई है। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने भाजपा नेता को सुरक्षा मुहैया करवा दी है और जांच शुरू कर दी गई है।
रात 8 बजे आया अनजान कॉल, फिर वॉइस मैसेज में धमकी-
एसएचओ ईश्वर प्रसाद जांगिड़ ने बताया कि बुधवार रात करीब 8 बजे भाजपा नेता को एक अनजान नंबर से कॉल आई। जिसे उन्होंने रिसीव नहीं किया। इसके तुरंत बाद वॉट्सऐप पर एक वॉइस मैसेज मिला। जिसमें कॉल करने वाला खुद को कुख्यात अपराधी रोहित गोदारा बताकर धमकी देता है और फिरौती की मांग करता है।
विदेशी नंबर से दोबारा कॉल, पुलिस को दी जानकारी-
गुरुवार सुबह भाजपा नेता के पास एक विदेशी नंबर से फिर कॉल आया। जिसमें फिर से धमकी दी गई। इसके बाद उन्होंने तुरंत स्थानीय पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए उन्हें सुरक्षा प्रदान की है।
सीसीटीवी फुटेज और साइबर जांच जारी-
एसएचओ जांगिड़ ने बताया कि पुलिस टीमों का गठन कर आसपास के इलाके के सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है। इलाके के होटलों और ढाबों की 15 दिन की रिकॉर्डिंग भी खंगाली गई है। लेकिन फिलहाल कोई संदिग्ध सामने नहीं आया है।मामले में श्रीगंगानगर एसपी गौरव यादव भी निगरानी रखे हुए हैं। धमकी वाले मोबाइल नंबर की साइबर टीम से जांच करवाई जा रही है।
पुराना विवाद भी जांच के घेरे में-
सूत्रों के अनुसार, जिस तरह से धमकी दी गई है। उसमें यह भी कहा गया कि “कमाई खाने वाला कोई नहीं बचेगा।” उल्लेखनीय है कि 17 जून को भाजपा नेता के एक बिजनेस पार्टनर पर फायरिंग की घटना भी हुई थी। जिसकी कड़ियों को इस धमकी से जोड़ा जा रहा है।पुलिस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है और जल्द ही आरोपी तक पहुंचने का दावा कर रही है।
राजस्थान न्यूज़: नाबालिग से दुष्कर्म और युवती को वीडियो वायरल की धमकी, दो मामलों में मुकदमा दर्ज
राजस्थान न्यूज: नाबालिग विवाहित छात्रा से ब्लैकमेल, फोटो वायरल कर दी धमकी