अलवर में एक दर्दनाक सड़क हादसे में बुजुर्ग की मौत हो गई। बुजुर्ग पैदल बस स्टैंड जा रहे थे,तभी किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। गंभीर रूप से घायल बुजुर्ग को स्थानीय लोगों की मदद से तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
मृतक की पहचान बड़ौदामेव के निवासी कल्लू राम के रूप में हुई है। वह शुक्रवार शाम बस स्टैंड की ओर पैदल जा रहे थे, तभी थाना क्षेत्र के पास एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मारकर मौके से फरार हो गया। टक्कर इतनी तेज थी कि वे सड़क पर गिरकर लहूलुहान हो गए।
स्थानीय लोगों ने घायल बुजुर्ग को बड़ौदामेव अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें अलवर के जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। शनिवार सुबह इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। पोस्टमॉर्टम के बाद उनका शव परिजनों को सौंप दिया गया है।
पुलिस ने अज्ञात वाहन और चालक की खोज शुरू कर दी है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को भी खंगाला जा रहा है। इस हादसे ने इलाके में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आम जनता में चिंता और आक्रोश बढ़ा दिया है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए कड़े और प्रभावी कदम उठाने की मांग की है।
राजस्थान न्यूज: खाटूश्यामजी जा रहे 3 श्रद्धालुओं की एक्सीडेंट में मौत, 6 घायल
राजस्थान न्यूज़: एक्सीडेंट में तीन भाइयों की दर्दनाक मौत, गाड़ी काटकर निकाले गए शव