अलवर में बुधवार को दोपहर सदर थाना परिसर में उस समय हलचल मच गई, जब विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के कार्यकर्ता एक डरी-सहमी महिला को लेकर पहुंचे। महिला शालीमार इलाके में लावारिस हालत में घूमती पाई गई थी। विहिप कार्यकर्ताओं को जयपुर से सूचना मिली थी कि इलाके में एक युवती मानसिक रूप से अस्थिर और असहाय हालत में घूम रही है।
महिला को थाने लाकर पूछताछ की गई, जिसमें उसने चौंकाने वाले दावे किए। उसने बताया कि वह मूल रूप से कश्मीर की निवासी है और लगभग तीन साल पहले उसे जबरन एक ट्रक में बैठाकर अलवर लाया गया था।
यहां उसकी एक व्यक्ति से शादी करवाई गई, जिससे उसकी एक बच्ची भी हुई। इसके बाद, उसे तिजारा क्षेत्र के शेखपुर गांव में एक गूंगे व्यक्ति को बेच दिया गया, जहां उस पर धर्म परिवर्तन का दबाव डाला गया।
महिला ने पुलिस को बताया कि वह किसी तरह वहां से भाग निकली और अलवर शहर में शरण ली। लेकिन मानसिक स्थिति स्पष्ट नहीं होने के कारण वह कभी अपना नाम पूनम बताती है, तो कभी सबनम, जिससे उसकी सही पहचान को लेकर संशय बना हुआ है।
पुलिस बोली: लव जिहाद नहीं, मामला सामाजिक और पारिवारिक प्रताड़ना का हो सकता है-
सदर थाना एसआई जगजीवन ने बताया कि शुरुआती जांच में यह लव जिहाद या मानव तस्करी का मामला नहीं लगता। महिला करीब चार साल पहले कश्मीर से आई थी और शेखपुर में उसकी शादी हुई थी। प्रताड़ना की आशंका जरूर जताई जा रही है, लेकिन महिला की बातों में बार-बार विरोधाभास भी सामने आ रहा है।
महिला का मानसिक संतुलन स्पष्ट नहीं है और वह सही पता भी नहीं बता पा रही है। उसके बयानों की गंभीरता को देखते हुए तिजारा थाना पुलिस को जांच में शामिल किया गया है, ताकि उसके दावों की तह तक पहुंचा जा सके।
विहिप ने जताई चिंता, सुरक्षा की मांग-
विहिप के जिला उपाध्यक्ष देवेंद्र छाबड़ा और महामंत्री प्रेम गुप्ता ने बताया कि युवती डरी हुई हालत में मिली थी। कार्यकर्ताओं ने उसे सुरक्षित सदर थाना पहुंचाया, जहां पुलिस ने महिला की सुरक्षा सुनिश्चित की।
फिलहाल महिला पुलिस संरक्षण में, आगे की जांच जारी-
पुलिस अब महिला की असली पहचान, उसके दावों की सत्यता और बच्ची के संबंध में जानकारी जुटा रही है। साथ ही यह भी जांच हो रही है कि क्या वाकई उसके साथ कोई संगठित साजिश हुई या मामला घरेलू प्रताड़ना तक सीमित है।
राजस्थान न्यूज़: युवती से गैंगरेप, मारपीट व ब्लैकमेलिंग मामले में सेंट्रल जेल के कैदी को पकड़ा
राजस्थान न्यूज: बकरियां चराने गई नाबालिग के साथ दुष्कर्म, आरोपी युवक गिरफ्तार