उदयपुर न्यूज: राजस्थान भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए उदयपुर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) कार्यालय में कार्यरत सहायक प्रशासनिक अधिकारी (AAO) को 1.5 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। आरोपी अधिकारी निजी अस्पताल से लाइसेंस रद्द न करने के एवज में रिश्वत मांग रहा था।
ACB को एक शिकायत प्राप्त हुई थी कि उदयपुर के खेरवाड़ा निवासी आशीष डामोर, जो वर्तमान में सीएमएचओ कार्यालय में AAO के पद पर कार्यरत है एक निजी अस्पताल से 2.5 लाख रुपये की रिश्वत की मांग कर रहा है। डामोर ने अस्पताल का अचानक निरीक्षण किया था
अस्पताल निरीक्षण के बाद मांगी गई मोटी रकम
जिसके बाद उसने लाइसेंस निरस्त करने की धमकी दी और काम में खामियां निकालकर दबाव बनाया। शिकायतकर्ता के अनुसार, प्रारंभिक बातचीत के बाद रिश्वत की राशि 2 लाख रुपये तय हुई थी। आरोपी पहले ही 50,000 रुपये ले चुका था और शेष 1.5 लाख की मांग कर रहा था।
जाल बिछाकर पकड़ा गया आरोपी अधिकारी
शिकायत की पुष्टि के बाद ACB ने जाल बिछाया। एएसपी भूपेन्द्र के नेतृत्व में जयपुर शहर की टीम ने यह ट्रैप ऑपरेशन DIG राजेश सिंह के निर्देशन में अंजाम दिया। जैसे ही शिकायतकर्ता तय राशि लेकर पहुंचा, ACB टीम ने मौके पर पहुंचकर आरोपी आशीष डामोर को 1.5 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया।
फिलहाल ACB द्वारा आरोपी के आवास और अन्य संभावित ठिकानों पर तलाशी अभियान जारी है। भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है।
उदयपुर: नेता राज्यों में स्थानीय भाषा बोलते हैं, लेकिन दिल्ली जाकर अंग्रेजी बोलते हैं- संत पुलक सागर
उदयपुर हाईवे पर हादसा; आबकारी विभाग की गाड़ी ट्रेलर से टकराई, दो कर्मचारी गंभीर
जयपुर में डॉ. सतिंदर सरताज की कल होगी ‘महफिल-ए-सरताज’