कोटा के कैथूनीपोल थाना क्षेत्र से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई, जहां बाइक सवार बदमाशों ने ज्वेलर्स के कर्मचारी को निशाना बनाते हुए उसकी ई-बाइक और डिग्गी में रखे करीब 900 ग्राम सोने के आभूषण लूट लिए। इस वारदात से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।
घटना उस वक्त हुई जब महेंद्र नामक कर्मचारी चौथ माता बाजार से कमल ज्वेलर्स की दुकान का सोने का डब्बा लेकर स्वर्ण रजत मार्केट जा रहा था। महेंद्र पिछले 10 वर्षों से ज्वेलर्स की दुकान पर कार्यरत है। डब्बे में करीब 900 ग्राम सोने के जेवर थे, जिनकी बाजार कीमत लगभग 90 लाख रुपये बताई जा रही है।
ऐसे दिया वारदात को अंजाम-
महेंद्र जैसे ही सब्जी मंडी के पास मोहन टॉकीज के सामने पहुंचा, तभी बाइक पर सवार चार से पांच बदमाशों ने उसे घेर लिया। बदमाशों ने पहले उसे टक्कर मारी और फिर चाकू दिखाकर उसकी पिटाई शुरू कर दी। आसपास के दुकानदार मदद के लिए पहुंचे, तो हमलावर उसकी ई-बाइक लेकर मौके से फरार हो गए।
पुलिस ने की तत्पर कार्रवाई-
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। पूरे शहर में नाकेबंदी कर दी गई और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जाने लगे। देर रात पुलिस को ई-बाइक की जीपीएस लोकेशन से स्कूटर बरामद हो गई, लेकिन बदमाश अभी भी फरार हैं।
पुलिस का कहना है कि वारदात सुनियोजित लग रही है और बदमाशों को स्कूटर में रखे सोने की जानकारी पहले से थी। अपराधियों की पहचान और पकड़ के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं।
क्षेत्र में दहशत का माहौल –
दिनदहाड़े हुई इस लूट की वारदात से सर्राफा कारोबारियों और स्थानीय दुकानदारों में दहशत फैल गई है। व्यापारी वर्ग ने सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है।जांच जारी है, पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
राजस्थान न्यूज: घर में युवक सोया रहा, चोर चोरी कर फरार
राजस्थान न्यूज: महिलाओं से ज्वेलरी चोरी करवाने वाले मास्टरमाइंड को पुलिस ने दबोचा
राजस्थान न्यूज़: ट्रेन में सफर कर रहे सांसद बेनीवाल के सहयोगी का मोबाइल चोरी, वीडियो वायरल
[…] […]