कोटा शहर के भीमगंज मंडी क्षेत्र में रविवार को चोरी की एक वारदात में उस समय मोड़ आ गया जब दुकानदारों ने सीसीटीवी फुटेज से पहचानकर आरोपी युवक को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। घटना मस्जिद गली स्थित सागर फुटवियर दुकान की है, जहां चप्पल खरीदने के बहाने एक युवक ग्राहक बनकर आया और मौका देखकर गल्ले से नगदी चोरी कर फरार हो गया।
आरोपी की पहचान और गिरफ्तारी-
आरोपी युवक की पहचान नाजिम खान , निवासी श्योपुर, मध्य प्रदेश के रूप में हुई है। आरोपी नशे का आदी है और पहले भी चोरी की वारदातों में शामिल रहा है। दुकानदारों के अनुसार, वह रविवार सुबह करीब 8:30 बजे दुकान में दाखिल हुआ था और करीब 2 हजार रुपये चुरा कर फरार हो गया था।
घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी, जिसमें आरोपी का चेहरा साफ दिखाई दे रहा था।बुधवार सुबह करीब 11 बजे आरोपी उन्हीं कपड़ों में इलाके में घूमता नजर आया और फिर से दुकानों की रेकी कर रहा था। सागर फुटवियर से कुछ ही दूरी पर मौजूद दुकानदारों ने उसे पहचान लिया और पकड़कर पहले जमकर धुनाई की, फिर पुलिस को सूचना दी।
कबूली चोरी, बरामद हुए 900 रुपये-
भीमगंज मंडी थाना प्रभारी सीआई रामकिशन गोदारा ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने चोरी की बात कबूल कर ली है। उसके पास से 900 रुपये बरामद हुए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है और यह भी जानने की कोशिश की जा रही है कि युवक ने इलाके में और कहीं वारदात तो नहीं की।
सतर्कता से टली बड़ी चोरी-
इस घटना ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि सीसीटीवी निगरानी और दुकानदारों की सतर्कता से अपराधी ज्यादा देर तक बच नहीं सकते। साथ ही पुलिस की तत्परता से युवक को समय रहते पकड़ लिया गया, जिससे इलाके में अन्य वारदातों को टालने में सफलता मिली।
राजस्थान न्यूज: घर में युवक सोया रहा, चोर चोरी कर फरार
राजस्थान न्यूज: बाइक चोरों का आतंक, 15 दिनों में 40 से ज्यादा गाड़ियां चोरी
[…] कोटा में सागर फुटवियर से चोरी, दुकानदा… […]