कोटा शहर में दिनदहाड़े हुई 90 लाख रुपए के जेवरात की लूट की गुत्थी पुलिस ने लगभग सुलझा ली है। मामले में ज्वैलर्स के ही एक पूर्व कर्मचारी की साजिश सामने आई है जिसने अपने साथियों के साथ मिलकर इस सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया।
दिनदहाड़े 90 लाख के जेवरात लूटे
घटना चौथमाता बाजार स्थित कमल ज्वैलर्स की है जहां दुकान पर काम करने वाला महेंद्र सिंह 900 ग्राम सोने की ज्वैलरी लेकर दुकान की ओर जा रहा था। जैसे ही वह सायमन प्लाजा के सामने पहुंचा, बाइक सवार पांच बदमाशों ने उसे चाकू दिखाकर स्कूटर लूट लिया। स्कूटर की डिक्की में करीब 90 लाख रुपए के जेवर रखे हुए थे।
स्कूटर मिला, लेकिन जेवरात गायब
वारदात के बाद बदमाश स्कूटर को बोरखेड़ा इलाके में छोड़ गए, जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया, लेकिन स्कूटर में रखे जेवर गायब थे। जांच के दौरान पुलिस ने जब सीसीटीवी फुटेज खंगाले, तो चौंकाने वाली जानकारी सामने आई। ज्वैलर्स का पूर्व कर्मचारी, जो पहले दुकान पर काम कर चुका था
वारदात का मास्टरमाइंड निकला। उसे पता था कि दुकान के मालिक कुलदीप सोनी ग्राहक आने पर जेवर बाहर से मंगवाते हैं। इसी जानकारी का फायदा उठाकर उसने एक बोगस ग्राहक भेजा। ग्राहक को जेवर दिखाने के बाद जब कर्मचारी महेंद्र वापस जा रहा था तभी घात लगाकर बैठे बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया।
लूट के बाद बदमाशों ने पुलिस को चकमा देने के लिए बारां फोरलेन की ओर रुख किया। रायपुरा चौराहा, कोरल पार्क और हैंगिंग ब्रिज की ओर जाते हुए वे कई सीसीटीवी कैमरों में कैद हुए। बाद में वे दोबारा हैंगिंग ब्रिज की ओर लौटे और टोल पार कर भाग निकले।
एसपी डॉ. अमृता दुहन ने बताया कि सभी लुटेरों की पहचान कर ली गई है। मुख्य आरोपी पहले भी मारपीट के केस में जेल जा चुका है। पुलिस की 5 टीमें बदमाशों की तलाश में लगातार दबिश दे रही हैं। फिलहाल जेवरातों का सुराग नहीं लग पाया है लेकिन जल्द ही लुटेरे पुलिस की गिरफ्त में होंगे।
जयपुर में पत्नी के धोखे से तंग आकर पति ने की आत्महत्या
जयपुर न्यूज: बुजुर्ग ने ट्रेन के आगे छलांग लगाकर की आत्महत्या
कोटा-बारां हाईवे पर ट्रोले की टक्कर से सरकारी कर्मचारी की जान गई
[…] […]
[…] […]