जयपुर के कूकस इलाके में स्थित फाइव स्टार होटल फेयर माउंट में बुधवार को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बड़ी कार्रवाई की। छत्तीसगढ़ की ईडी टीम ने यह छापेमारी महादेव बेटिंग ऐप से जुड़े लोगों के खिलाफ की, जो होटल में एक शादी समारोह में शामिल होने आए थे।
ईडी को मनी लॉन्ड्रिंग, शैल कंपनियों और क्रिप्टो करेंसी से जुड़े सुराग पहले ही मिल चुके थे।
सूत्रों के मुताबिक, ईडी को गुप्त सूचना मिली थी कि महादेव बेटिंग ऐप से जुड़े कुछ संदिग्ध जयपुर के फेयर माउंट होटल में रुके हुए हैं। इस सूचना के आधार पर टीम ने होटल पर दबिश दी और छापेमारी की। बताया जा रहा है कि ये लोग दो से तीन कमरों में ठहरे हुए थे और शादी समारोह का हिस्सा बने हुए थे।
शादी समारोह में शामिल थे संदिग्ध, होटल में मारी गई रेड
ईडी ने धनशोधन निवारण अधिनियम (PMLA) के तहत होटल में मौजूद लोगों से पूछताछ की। इससे पहले भी 16 अप्रैल को जयपुर में ड्राई फ्रूट व्यापारी भरत दाधीच के फ्लैट पर छापेमारी की गई थी। उस दौरान देशभर के 60 से अधिक ठिकानों पर एक साथ कार्रवाई की गई थी जिसमें जयपुर, दिल्ली, भोपाल, कोलकाता और छत्तीसगढ़ शामिल थे।
महादेव बेटिंग ऐप को 2019 में भिलाई के सौरभ चंद्राकर और उनके दोस्त रवि उप्पल ने शुरू किया था। यह ऐप अवैध रूप से सट्टा लगवाने का काम करता है और अब तक करोड़ों रुपये का लेन-देन कर चुका है। इसके यूजर्स की संख्या लाखों में पहुंच चुकी है और इसका नेटवर्क पूरे भारत में फैला हुआ है।
जयपुर में कारोबारी ने कार में खाया जहर, मौत से पहले भेजा वीडियो
अजमेर मंडी बंद: मंडी सेस और फीस के विरोध में व्यापारियों का प्रदर्शन तेज