जयपुर के विश्वकर्मा थाना क्षेत्र में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां एक 15 दिन की नवजात बच्ची को झाड़ियों में फेंक दिया गया।
यह घटना शुक्रवार सुबह करीब 7 बजे सामने आई, जब रोड नंबर-18 स्थित शराब की दुकान के पास राहगीरों ने झाड़ियों से मासूम के रोने की आवाज सुनी।
आवाज सुनकर कुछ लोग अंदर गए तो कपड़े में लिपटी एक बच्ची रोती हुई मिली। लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिस पर विश्वकर्मा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और बच्ची को सुरक्षित निकालकर कांवटिया हॉस्पिटल (जयपुर) में भर्ती कराया।
डॉक्टरों ने प्राथमिक जांच के बाद बताया कि बच्ची पूरी तरह से स्वस्थ है और उसका जन्म लगभग 15 दिन पहले हुआ होगा। पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और अब परिजनों की तलाश की जा रही है।
इसके लिए पुलिस आसपास लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगाल रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि बच्ची को वहां किसने छोड़ा।
[…] जयपुर: झाड़ियों में मिली 15 दिन की नवजात… […]