जयपुर न्यूज: राजधानी जयपुर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है जहां एक युवती ने अपने ही पड़ोसी पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। आरोपी युवक ने पहले दोस्ती की, फिर प्यार का नाटक कर युवती का भरोसा जीता और बाद में शादी का झांसा देकर उसका शारीरिक शोषण किया। मामला विद्याधर नगर थाना क्षेत्र का है।
पुलिस के अनुसार, पीड़ित 20 वर्षीय युवती भट्टाबस्ती इलाके की रहने वाली है। वह अपने पड़ोस में रहने वाले युवक को पहले से जानती थी। युवक ने पहले उससे बातचीत शुरू की, फिर धीरे-धीरे दोस्ती और प्रेम-प्रसंग में फंसा लिया।
शादी का वादा कर किया देहशोषण
वर्ष 2025 में आरोपी ने उसे मिलने के लिए विद्याधर नगर बुलाया। जब युवती वहां पहुंची, तो आरोपी ने उसे अकेला पाकर जबरदस्ती की। विरोध करने पर आरोपी ने शादी करने का वादा किया और बार-बार उसका शोषण करता रहा।
धोखा मिलने पर पीड़िता ने दर्ज करवाई केस
जब युवती ने शादी की बात पर जोर दिया, तो आरोपी मुकर गया। इसके बाद युवती को अपने साथ हुए धोखे का एहसास हुआ। युवती ने आरोपी पड़ोसी के खिलाफ विद्याधर नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई। फिलहाल SHO राकेश ख्यालिया मामले की जांच कर रहे हैं।
जयपुर में डॉ. सतिंदर सरताज की कल होगी ‘महफिल-ए-सरताज’
जयपुर: झाड़ियों में मिली 15 दिन की नवजात, अस्पताल में भर्ती, पुलिस तलाश में जुटी
राजस्थान: गिव अप अभियान में जयपुर नंबर 1, डीडवाना-कुचामन ने छोड़े 60,427 राशन कार्ड
[…] जयपुर न्यूज: पड़ोसी ने दोस्ती कर युवती… […]