जयपुर के श्याम नगर थाना क्षेत्र में एक कारोबारी ने कथित तौर पर मानसिक तनाव में आकर आत्महत्या कर ली। कारोबारी ने कार में बैठकर ज़हर खा लिया और मरने से पहले एक वीडियो बनाकर अपने दोस्त को भेजा, जिसमें उसने उधारी की रकम न मिलने और लगातार मिल रही धमकियों को आत्महत्या की वजह बताया।
मृतक की पहचान मनमोहन तोषनीवाल के रूप में हुई है जो वैशाली नगर की इंद्रप्रस्थ कॉलोनी में रहते थे और चांदपोल बाजार में “संदीप एजेंसी” नाम से चायपत्ती का व्यवसाय करते थे। वह पिछले 20 साल से व्यापार में थे। पुलिस के अनुसार, नाथूराम चौधरी और उनके बेटे पर मनमोहन को 10–11 लाख रुपये की उधारी की रकम नहीं लौटाने और धमकाने का आरोप है।
कार में बैठकर खाया ज़हर, दोस्त को भेजा वीडियो
28 जून की रात मनमोहन नाथूराम के घर उधारी मांगने गए, जहां उन्हें फिर धमकियां दी गईं। इसके बाद उन्होंने कार में बैठकर ज़हर खा लिया और वीडियो बनाकर दोस्त को भेजा। वीडियो देखने के बाद दोस्त ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मनमोहन को गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
पत्नी की शिकायत पर नाथूराम और उसके बेटे के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
अलवर में प्रेम विवाह के बाद विवाहिता ने लगाई फांसी, पिता ने जताई प्रताड़ना की आशंका
अलवर न्यूज: हाईवे पर मिनी ट्रक की ऑक्सीजन सिलेंडर से भरे ट्रक से भिड़ंत, गैस रिसाव
अलवर: भंडारे में कहासुनी के बाद युवक पर लाठी-डंडों से हमला, युवक गंभीर घायल