जयपुर के जवाहर सर्किल थाना क्षेत्र में फर्जी NIA अफसर बनकर रेस्टोरेंट मालिक और उसके दोस्त के अपहरण का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोपियों ने नकली आईडी कार्ड दिखाकर दोनों को किडनैप किया और 3 करोड़ रुपये की फिरौती मांगी। पुलिस ने पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर दिया है।
क्या है मामला?
सांगानेर के शिवा नगर निवासी रेस्टोरेंट ऑनर प्रभुमल चौधरी उर्फ पीएन डूडी ने जवाहर सर्किल थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई। उन्होंने बताया कि 28 जून को शाम करीब 5 बजे वह मालवीय नगर के गौरव टावर स्थित अपने रेस्टोरेंट ‘हब फोर्टी’ में बैठे थे। तभी उनके दोस्त मुकेश रणवा का वॉट्सऐप कॉल आया, जिसने पास के एक शोरूम पर बुलाया। वहां पहुंचते ही मुकेश और उसके साथियों ने प्रभुमल को जबरन कार में पटक लिया और मारपीट शुरू कर दी।
दोस्त को भी बनाया बंधक-
प्रभुमल से उसके दोस्त सुशील के बारे में पूछताछ की गई। फिर उससे कॉल करवा कर सुशील को बुलवाया गया, जो एक फाइव स्टार होटल में रुका हुआ था। होटल से सुशील को भी जबरन कार में डालकर किडनैप कर लिया गया। आरोपियों ने खुद को NIA का अधिकारी बताया और फर्जी आईडी कार्ड व फाइलें भी दिखाईं। उनकी पहचान जितेंद्र सिंह, विधादत्त, अनिल, आमदेव और मनोज कुमार के रूप में हुई।
मारपीट, फार्म साइन और फिरौती की मांग-
किडनैपर्स ने अजमेर-भीलवाड़ा हाईवे पर तीन घंटे तक दोनों को गाड़ी में घुमाया। इस दौरान उन्हें मारा-पीटा गया, उनके मोबाइल और अन्य सामान छीन लिए गए, और ब्लैंक पेपर पर साइन भी करवाए गए। बाद में 3 करोड़ रुपये की फिरौती की मांग की गई। पीड़ितों ने 50 लाख की व्यवस्था की बात कही, जिसके बाद उन्हें मोबाइल देने के बहाने एक होटल में ले जाया गया।
खेतों से भाग निकले-
मोबाइल ऑन होते ही रिश्तेदारों के कॉल आने लगे। इसी दौरान मौका मिलते ही प्रभुमल और सुशील खेतों की ओर भाग निकले। पुलिस को सूचना देने पर किडनैपर्स ने धमकियां भी दीं। इसके बाद पीड़ितों ने जयपुर लौटकर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई।
पुलिस ने की कार्रवाई-
पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दबिश देकर पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल सभी आरोपी रिमांड पर हैं और पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है।
राजस्थान न्यूज: इंजीनियर युवती का किडनैप, 12वीं पास युवक से की थी लव मैरिज
राजस्थान न्यूज: पंजाब से मिली किडनैप नाबालिग, 2 महीने बाद पुलिस ने ढूंढ निकाला
राजस्थान न्यूज़: बीकानेर की सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर जाह्नवी मोदी का किडनैप
[…] […]