जोधपुर न्यूज: फलोदी जिले में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। भोजासर थाने में तैनात एक पुलिस कॉन्स्टेबल की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक का शव थाने से करीब 30 किलोमीटर दूर पलीना गांव के सुनसान इलाके में मिला। घटना ने पुलिस महकमे में हड़कंप मचा दिया है।
मृतक की पहचान 35 वर्षीय शैतानराम पुत्र जोराराम निवासी जांबा के रूप में हुई है जो इन दिनों भोजासर थाने में तैनात था। गुरुवार सुबह करीब 8.30 बजे लोहावट थाना क्षेत्र के पलीना गांव से लगभग 2 किलोमीटर दूर एक सूने इलाके में वह अचेत अवस्था में पड़ा मिला।
शरीर पर सिर्फ पैंट, बाकी कपड़े और जूते नहीं मिले
ग्रामीणों ने बताया कि जब उन्होंने शैतानराम को देखा, तब उसकी सांसे चल रही थीं। वह केवल पैंट पहने हुए था जबकि उसका शरीर और कपड़े मिट्टी से सने हुए थे। पास में उसका मोबाइल फोन पड़ा मिला, लेकिन शर्ट, टी-शर्ट और चप्पल-जूते वहां नहीं थे।
सूचना पर मौके पर पहुंची 108 एंबुलेंस ने उसे तत्काल फलोदी जिला अस्पताल पहुंचाने की कोशिश की, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही फलोदी थाने के सीआई महेंद्र दत्त शर्मा जिला अस्पताल पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली। मृतक का शव अस्पताल की मॉर्च्यूरी में रखवाया गया है।
पुलिस के अनुसार, शैतानराम के पास एक क्रेटा कार थी जो भोजासर थाने में खड़ी मिली है।
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और कॉल डिटेल्स के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
अजमेर में अटल आवासीय योजना शुरू, 191 भूखंडों के लिए ऑनलाइन आवेदन