जोधपुर के पश्चिमी जिले की पुलिस ने वकील मधुसूदन मेघवाल पर हुए जानलेवा हमले का सनसनीखेज खुलासा किया है। मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि तीन नाबालिगों को निरुद्ध किया गया है। इस कार्रवाई को रोहट थाने के थानाधिकारी पाना चौधरी की टीम ने अंजाम दिया।
घटना का विवरण-
यह हमला 1 जुलाई की रात करीब 8 से 9 बजे के बीच उस समय हुआ, जब वकील मधुसूदन मेघवाल अपने घर लौट रहे थे। तभी 8 से 10 की संख्या में आए बदमाशों ने उन पर तलवार और लोहे की रॉड जैसे धारदार हथियारों से हमला कर दिया। हमलावरों ने न सिर्फ वकील को निशाना बनाया, बल्कि उनके घर में घुसकर महिलाओं के साथ भी मारपीट की। महिलाओं का गला पकड़कर उन्हें धमकाया गया और उनके गहने – सोने की चेन और मंगलसूत्र – भी तोड़ लिए गए।
घटना के बाद पीड़ित की ओर से मामला दर्ज कराया गया, जिस पर पुलिस ने तत्काल जांच शुरू की। जांच में सामने आया कि हमले की जड़ें एक पुराने पारिवारिक विवाद से जुड़ी हैं।
गिरफ्तार आरोपी-
पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन युवकों को गिरफ्तार किया हैैं।अविनाश सरगरा– निवासी पांचवी रोड।अमन– निवासी जवाहर कॉलोनी। सुनील भाट– निवासी लाला लाजपत राय कॉलोनी, पांचवी रोड।इसके साथ ही पुलिस ने तीन नाबालिगों को भी निरुद्ध किया है, जो इस हमले में शामिल थे।
पुलिस की सक्रियता-
थाना अधिकारी पाना चौधरी और उनकी टीम ने तकनीकी जांच और सूचना तंत्र के सहयोग से आरोपियों को चिन्हित कर गिरफ्तार किया। पुलिस अब बाकी आरोपियों की तलाश में जुटी है और इस केस को गंभीरता से लेते हुए तेजी से कार्रवाई की जा रही है।
आगे की कार्रवाई-
गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। साथ ही, पुलिस शेष फरार बदमाशों की तलाश में जुटी है। पूरे मामले को लेकर जोधपुर पुलिस सतर्कता के साथ आगे की जांच में जुटी हुई है।
राजस्थान न्यूज: लिव-इन में रह रही BJP की पूर्व प्रधान पर परिजनों ने किया हमला
राजस्थान न्यूज: रणथंभौर किले में बाघ का हमला, चौकीदार की दर्दनाक मौत, ग्रामीणों का धरना