धौलपुर जिले के सैंपऊ उपखंड की नुनहेरा पंचायत के ग्रामीण और स्कूली बच्चे आज भी पार्वती नदी को ट्यूब और खटोले के सहारे पार करने को मजबूर हैं।
मढ़ेया, आरी, भूरा का पुरा, बघेलों का पुरा जैसे गांवों के लोग रोज सुबह अपने-अपने खटोले लेकर नदी पार करते हैं ताकि तसीमों कस्बे तक पहुंच सकें।
पुल नहीं होने से मरीजों को अस्पताल और बच्चों को स्कूल पहुंचने में जान जोखिम में डालनी पड़ती है। करीब दो साल पहले एक बच्चा हादसे का शिकार भी हो चुका है, लेकिन अब तक प्रशासन ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया।
ग्रामीणों ने बताया कि मामला सीमा विवाद में फंसा है – नदी का एक किनारा धौलपुर जिले के सैंपऊ उपखंड में है, जबकि दूसरा किनारा बाड़ी विधानसभा क्षेत्र में आता है।
ऐसे में दोनों क्षेत्रों के जनप्रतिनिधि एक-दूसरे पर काम नहीं करने का आरोप लगाते हैं और पुल निर्माण की जिम्मेदारी टालते रहे हैं। ग्रामीणों की मांग है कि बच्चों और बुजुर्गों की सुरक्षा को देखते हुए पार्वती नदी पर जल्द से जल्द रपट या पुल का निर्माण करवाया जाए।
धौलपुर न्यूज: प्रेम विवाह की सजा; बहन का गला काटा, मासूम को पटरी पर फेंका
धौलपुर में भाई की मौत के बाद भाभी से देवर ने किया दुष्कर्म का प्रयास
धौलपुर न्यूज: मिट्टी में दबने से बच्चे की मौत, परिजन बोले- जानबूझकर दफनाया