नागौर जिले के मारवाड़ मूंडवा में गुरुवार सुबह एक निजी स्कूल संचालक ने कर्ज और प्रताड़ना से तंग आकर ट्रेन के आगे लेटकर आत्महत्या कर ली।
मृतक की पहचान 48 वर्षीय संजय रामावत के रूप में हुई है, जो सिद्धार्थ आदर्श विद्या मंदिर के संचालक थे।
जानकारी के अनुसार – सुबह करीब 6:35 बजे संजय अपने घर से स्कूल के लिए निकले थे, लेकिन स्कूल न जाकर कार से रेलवे ट्रैक की ओर पहुंच गए। बामुंडा नाडी के पास कार रोककर वे पटरियों के आसपास टहलने लगे।
प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक – उन्होंने संजय को ट्रैक के पास खड़ा देखा और हालचाल पूछा, तो उन्होंने बताया कि “किसी का इंतजार कर रहा हूं”। कुछ ही देर में जब अबोहर-जोधपुर एक्सप्रेस ट्रेन आई, तो संजय अचानक पटरी पर लेट गए। ट्रेन के तीन डिब्बे गुजर चुके थे जब तक इमरजेंसी ब्रेक लगे, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
सूचना पर मौके पर पहुंची मारवाड़ मूंडवा थाना पुलिस ने शव को हटवाकर अस्पताल की मोर्च्यूरी में रखवाया और ट्रेन को रवाना किया। संजय की कार भी मौके से बरामद की गई है।
संचालक को जान से मारने की धमकी मिली थी –
मृतक के छोटे बेटे दीपक रामावत ने नामजद रिपोर्ट में मारवाड़ मूंडवा निवासी हड़मान जाट सहित कुछ लोगों पर मानसिक प्रताड़ना और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। बताया कि पिता ने सभी कर्ज चुका दिए थे, फिर भी उन्हें बेवजह परेशान किया जा रहा था।
घटना से आहत निजी स्कूलों ने गुरुवार को अवकाश घोषित किया और साथी की याद में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की।
हनुमान बेनीवाल के नागौर स्थित घर की बिजली कटी, 11 लाख से अधिक का बकाया
नागौर के आकला गांव में तालाब में डूबने से दो मासूमों की मौत
नागौर: खींवसर के लिए निकले पिता और तीन बच्चे 24 घंटे से लापता