नागौर में कांग्रेस विधायक हरेंद्र मिर्धा ने सांसद हनुमान बेनीवाल पर बिजली कनेक्शन काटे जाने के मामले में तीखा प्रहार किया है। उन्होंने कहा कि यह मामला ना कांग्रेस का है और ना ही भाजपा का, बल्कि कानून का है और कानून अपना काम कर रहा है।
उन्होंने कहा – कि यदि एक जनप्रतिनिधि की छवि आदर्श बनानी है। तो पहले नैतिक जिम्मेदारी समझते हुए 10 लाख से अधिक का बकाया बिजली बिल चुकाना चाहिए।
बेनीवाल की साख खत्म हो चुकी है”-
हनुमान बेनीवाल पर व्यक्तिगत टिप्पणी करते हुए मिर्धा ने कहा – “उन्हें सोचना चाहिए कि उन्हें ताकत कहां से मिली। आज उनकी साख प्रदेश में खत्म हो चुकी है, उनके पास कुछ बचा ही नहीं है।”
उन्होंने कहा- नागौर विधानसभा में किए गए सभी वादे पूरे हो चुके हैं – सड़क, बिजली और पानी से जुड़े सभी काम जमीनी स्तर पर पूरे करवा दिए गए हैं।
रविवार को नागौर सर्किट हाउस में जनसुनवाई के दौरान मीडिया से बातचीत में मिर्धा ने कहा – “चाहे कोई मंत्री हो या संतरी, कानून के सामने सभी बराबर हैं। ऐसा कोई कार्य नहीं करना चाहिए, जिससे अनावश्यक विवाद खड़ा हो।”
नागौर कभी कांग्रेस मुक्त नहीं हो सकता-
खींवसर उपचुनाव के बाद भाजपा नेताओं की ओर से ‘कांग्रेस मुक्त नागौर’ जैसे बयानों पर पलटवार करते हुए मिर्धा ने कहा कि नागौर ऐसा जिला है। जहां आज भी कांग्रेस का जनाधार हर विधानसभा क्षेत्र में मजबूती से मौजूद है। उन्होंने कहा- कांग्रेस एक सक्रिय पार्टी है और इसके नेता भी सक्रिय हैं।
राजनीतिक दलों में मतभेद होते हैं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि कोई पार्टी कमजोर हो गई। अगर कोई गलती हुई है। तो हम उसे सुधार लेंगे। उन्होंने यह भी दावा किया कि आगामी निकाय और पंचायती राज चुनावों में कांग्रेस बेहतर प्रदर्शन करेगी।
जिला प्रशासन को बताया ‘निकम्मा’-
जिला प्रशासन पर सवाल उठाते हुए मिर्धा ने कहा कि अधिकारी काम करने को तैयार ही नहीं हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रशासनिक बैठकों की सूचना सिर्फ दो दिन पहले दी जाती है। जिससे कोई ठोस निर्णय नहीं निकलता। “भाजपा की सोच ही ऐसी है कि विपक्ष की आवाज को दबा देना है “-उन्होंने कहा।
“ श्रेय कोई भी ले, काम होना चाहिए”-
ऊर्जा मंत्री के दौरे के दौरान विकास कार्यों का श्रेय लेने की होड़ पर भी मिर्धा ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा – मुझे इस बात से फर्क नहीं पड़ता कि किसका फोटो छप रहा है, मैं चाहता हूं कि काम हो। जनता सब जानती है, पिछले 40 वर्षों से मैं उनके बीच हूं।
मानासर पुलिया पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा- उसका डिजाइन और निर्माण गुणवत्ता दोनों ही खराब हैं। जिससे शहर की खूबसूरती को नुकसान पहुंचा है।
हनुमान बेनीवाल के नागौर स्थित घर की बिजली कटी, 11 लाख से अधिक का बकाया
नागौर न्यूज: हनुमान बेनीवाल की जान को खतरा, सिर्फ नागौर में ही मिली सुरक्षा