बीकानेर न्यूज: हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। पठानकोट-भरमौर राष्ट्रीय राजमार्ग पर चनेड़ के समीप एक भारी भरकम ट्रक अनियंत्रित होकर करीब 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। इस हादसे में ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई।
स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार, ट्रक में टाइल्स सहित अन्य निर्माण सामग्री भरी हुई थी। चालक राम स्वरूप राजस्थान के बीकानेर जिले के स्वनतसर गांव का निवासी था। वह चंबा में डिलीवरी के लिए जा रहा था कि सुबह-सुबह चनेड़ के पास ट्रक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा।
हादसे के दौरान जोरदार आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण घरों से बाहर निकले। जब लोगों ने खाई की ओर देखा, तो वहां ट्रक गिरा हुआ पाया। घटना के बाद ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे और ट्रक के भीतर फंसे चालक को बाहर निकाला।
गंभीर हालत में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे की जानकारी मृतक के परिजनों को दे दी गई है। पुलिस ने आवश्यक कानूनी कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। रिपोर्ट के बाद शव को परिजनों के सुपुर्द किया जाएगा।
राजस्थान: गिव अप अभियान में जयपुर नंबर 1, डीडवाना-कुचामन ने छोड़े 60,427 राशन कार्ड
अजमेर में पति की मौत के बाद दोस्त ने किया रेप, 10 लाख रुपए भी हड़पे
कोटा में 90 लाख की लूट; पूर्व कर्मचारी ने रची साजिश, CCTV ने खोली पोल